यूपी के बाराबंकी से बीजेपी उम्मीदवार घोषित किए गए उपेंद्र सिंह रावत (Upendra Singh Rawat) ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बाराबंकी से सांसद उपेंद्र रावत का अश्लील वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में किसी विदेशी महिला के साथ ड्रिंक करते और अश्लील हरकतें देखें जा सकते हैं। रावत ने कहा कि उनके नाम से सोशल मीडिया पर फेक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा, जब तक निर्दोष साबित नहीं होता चुनाव नहीं लड़ूंगा।
कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में वीडियो को फर्जी और एडिटेड बताया गया है। पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
क्या है पूरा मामला?
उपेंद्र रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- ‘Deep Fake AI तकनीक से वीडियो जेनरेटेड है। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता, सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा।’ उपेंद्र रावत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से वायरल वीडियो की जांच करवाने का निवेदन किया है। दरअसल, बीजेपी ने सांसद उपेंद्र सिंह रावत पर एक बार फिर से दांव लगाया है। उनके नाम का ऐलान होने के बाद रविवार को सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो सामने आया, जिसने यूपी की राजनीति में हड़कंप मचा दिया।
ये भी पढ़ें: ‘ऐ वतन मेरे वतन’ ट्रेलर रिलीज, कौन है ऊषा मेहता जिनका रोल निभाया सारा अली ने? जानें यहां सबकुछ
सांसद की तरफ से इस वीडियो को फर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से एडिट किया हुआ करार दिया गया। उनकी तरफ से इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
बता दें कि उपेंद्र रावत बाराबंकी लोकसभा सीट से मौजूदा समय में भाजपा सांसद हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार को पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें भाजपा ने उपेंद्र सिंह रावत को बाराबंकी से प्रत्याशी घोषित किया है। 2019 में भाजपा ने प्रियंका रावत का टिकट काटकर उपेंद्र सिंह रावत को बाराबंकी से चुनाव लड़ाया था।
ये भी पढ़ें: लालू यादव के विवादित बयान पर बीजेपी ने खेला इमोशनल कार्ड, 2 मिनट में बना इंटरनेट पर मोदी का परिवार
इसके पहले 2 मार्च को सुबह पहले दिल्ली ईस्ट से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सोशल मीडिया पर राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने की बात कही। इसी दिन दोपहर में हजारीबाग (झारखंड) से सांसद जयंत सिन्हा ने भी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से रिक्वेस्ट की कि उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए। वहीं बिहार के भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी की है।
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।