नाबालिग दलित लड़की का सामूहिक बलात्कार कर जिंदा जलाया, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

808

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में 14 साल की दलित नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के बाद उसे जिंदा जला देने की शर्मनाक घटना सामने आयी है। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि लड़की का शव बीते शुक्रवार को जली हुई अवस्था में एक ईंट के भट्ठे के पास से बरामद किया गया। लड़की इसी ईंट के भट्ठे में काम करती थी।

पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि लड़की की मौत जलने और दम घुटने से हुई है। वहीं अभीतक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता के पिता के मुताबिक, ‘वह अपनी पत्नी के साथ दवाइयां लेने के लिए एक दिन के लिए गांव से बाहर गए थे। अगली सुबह उन्हें पता चला कि उनके घर में उनकी बेटी का शव जली हुई अवस्था में मिला है।’

मृतक के पिता ने आगे कहा, ‘मैं शुक्रवार शाम को बाहर गया था और मेरे बच्चे ईंट की भट्ठी के पास बनी झुग्गी में सो रहे थे। मेरी बेटी अंदर सो रही थी जबकि बेटा झुग्गी के बाहर सो रहा था। प्रशासन इस मामले को इस तरह पेश करने की कोशिश कर रहा है कि उसकी मौत दुर्घटनावश हुई, जो गलत है। इलाके में काम करने वाले लोग उसे उठाकर ले गए और बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई।’

मृतक के पिता ने कहा, ‘कमरे के भीतर कपड़ों का ढेर लगा था, जिसे देखकर लगता है कि इस घटना को दुर्घटना की तरह दिखाने के लिए कपड़ों को इकट्ठा कर आग लगाई गई। कमरे में बिजली नहीं थी। ऐसा कोई भी सामान नहीं था, जिससे आग लग सके तो आग लगी कैसे?’ उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि क्या हुआ लेकिन सब चुप हैं। जो कोई भी बोलना चाहता है, उसके ऊपर बहुत दबाव है।’

पुलिस का कहना है कि परिवार को शुरुआत में सामूहिक बलात्कार का संदेह नहीं था लेकिन रविवार को ईंट के भट्ठे के मालिक और अन्य अनाम आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शव की ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि लड़की टखने पर रस्सी के निशान थे। खैर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर ईंट के भट्ठे के मालिक और छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन लोगों पर सामूहिक बलात्कार, हत्या और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बलात्कार के आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जांच लंबित है और सबूतों के आधार पर ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।

आपको बता दें, राजस्थान, हापुड़ और अब मुजफ्फरनगर से लगातार ऐसे बलात्कार के मामले सामने आए हैं। लेकिन प्रशासन का केवल आश्वासन इन अपराधों को खत्म नहीं कर सकता। देश में बलात्कार, दलितों पर शोषण और सांप्रदायिक तनाव लगातार बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें:
डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या मामले में सभी 3 आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
मोदी कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह, यहां जानें समय और मेहमानों के बारे में सब कुछ
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर RBI का बड़ा फैसला, पैसे भेजने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर
सोनिया-राहुल पर कमाल की कॉमेडी करता है ये खिलौने वाला, जरूर देखें ये Video
‘राम’ नाम नहीं लेने पर विदेशी युवक को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं