उत्तर प्रदेश: एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार अमित शर्मा डीरेल (पटरी से उतरना) हुई मालगाड़ी की रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे तभी जीआरपी पुलिसकर्मियों ने उनपर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, अमित मालगाड़ी की कुछ तस्वीरें उतार रहे थे। तभी जीआरपी पुलिस अधिकारी ने उनका कैमरा छीना और उनरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद अमित को रात भर थाने में बैठाए रखा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के शामली की बताई जा रही है।
अमित के साथी पत्रकारों द्वारा धरने पर बैठने के बाद अमित को रिहा किया गया। पत्रकार अमित शर्मा ने मीडिया को बताया, ”वे सादे कपड़ों में थे। एक ने उन्हें मारा तो कैमरा गिर गया। जब उसे उठाने लगा तो उन्होंने मुझे मारा और गालियां दीं। इसके बाद मुझे लॉकअप में बंद कर दिया गया, फोन छीन लिया गया और उन्होंने मेरे मुंह में पेशाब कर दिया।”