क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा सुपर रोमांचक मैच, एकबार जरूर देखें ये Video

763

टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में सुपर ओवर के जरिए मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड की टीम को चौथे मुकाबले में भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ा। टी 20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो मैचों का फैसला लगातार दो बार सुपर ओवर के जरिए किया गया।

न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में एक विकेट पर 13 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारत ने हासिल करके चौथे मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन ही बनाए। इस मुकाबले में जीत के लिए न्यूजीलैंड की टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे, लेकिन शार्दुल की गेंद पर सैंटनर एक रन ही लेने में कामयाब रहे और रन आउट हो गए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..