ब्रिटेन बैंक ने जारी किया दुनिया का सबसे सुरक्षित नोट, देखिए तस्वीरें

0
400

इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर ब्रिटिश पाउंड की बड़ी जोरों से चर्चा हो रही है। दरअसल इस नोट को लेकर ब्रिटिश सरकार ने दावा किया है कि इस नोट की नकल नहीं की जा सकती है। इस नोट को टेक्नोलॉजी के खास फीचर्स के साथ तैयार किया है। ये नोट पॉलिमर है। खबरों के अनुसार इस नोट में इस्तेमाल कागज 2.5 गुना ज्यादा टिकाऊ है। इस नोट में पीछे की तरफ उपन्यासकार जेन ऑस्टेन का और आगे क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की फोटो लगी हुई है। 10 पांउट के इस नए नोट की खास बातें आप भी जानना चाहेंगे…

दो होलोग्राम
नोट के ऊपर बाई तरफ इसमें दो होलोग्राम हैं। एक फॉइल पैच है, जिसमें ब्रिटिश क्राउन दिखाई देता है। इसके अलावा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के चित्र से ठीक नीचे छोटे अक्षर और अंक, जो केवल माइक्रोस्कोप से ही दिखाई देते हैं।

पहले होती थी विंस्टन चर्चिल की तस्वीर
ऑस्टेन को विनचेस्टर कैथेड्रल में ही दफनाया गया था। इससे पहले के नोट में विंस्टन चर्चिल की तस्वीर रहती थी, जो 2016 तक चलन में थे।

pound-british

पर्पल से ऑरेंज कलर कलर-
नोट को टेढ़ा करने पर क्विल की इमेज पर्पल से ऑरेंज कलर में बदलती दिखाई देती है।

ब्लाइंड लोगों के लिए खास फीचर-
नोट के बाईं ओर ऊपर कोने में दृष्टिबाधित लोगों के लिए उभरे हुए डॉट्स हैं।

ट्रांसपैरेंट विंडो
बांईं तरफ नीचे से थोड़ा ऊपर एक ट्रांसपैरंट विंडो दिखती है, जिसमें विनचेस्टर कैथेड्रल की मेटैलिक इमेज है, जो सामने की तरफ गोल्ड फॉइल में जबकि बैक में सिल्वर में दिखाई देती है।

pound

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)