UGC NET दिसंबर 2019 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। दिसंबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2 से 6 तारीख तक आयोजित की जाएगी। नेट दिसंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे। जबकि इस परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
आपको बता दें, नेट परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास यूनिवर्सिटी/इंस्टिट्यूट से 55 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा ऐसे वो लोग भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जो मास्टर्स डिग्री के फाइनल ईयर में हैं या उनका रिजल्ट अवेटेड है।
यदि आप भी नेट परीक्षा के लिए इच्छुक हैं तो ntanet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।