उदयपुर हत्याकांड: राजस्थान में इंटरनेट बैन, ये कोई मामूली घटना नहीं बड़ी साजिश की आशंका- गहलोत

0
542

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल (Udaipur Tailor Murder) हत्या के बाद राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके साथ ही 1 महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। वहीं उदयपुर शहर में पुलिस तैनात कर दी गई है। 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है। हत्या के आरोप में रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद के रूप में पहचाने गए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस पूरी घटना पर अशोक गहलोत का बयान है, उन्होंने प्रदेश की जनता से शांति बनाएं रखने की अपील की है। शोक गहलोत ने कहा- क्या प्लान और षड़यंत्र था? किससे लिंक है? अंतरराष्ट्रीय लिंक है क्या? इन सभी बातों का खुलासा होगा। कुछ असमाजित तत्व हैं, जब तक वे न जुड़े तब तक ऐसी घटना नहीं होती। इस एंगल से भी जांच जारी है। इस पूरे मामले को NIA और SIT देख रही है। पूछताछ के बाद NIA जांच अपने हाथ में ले सकती है।

आरोपियों ने वीडियो में पीएम मोदी को दी धमकी-
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो क्लिप में, अख्तरी ने घोषणा की कि उन्होंने उस व्यक्ति (दर्जी कन्हैया लाल) का सिर काट दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए कहा कि उनका चाकू उसे भी मिल जाएगा। परोक्ष रूप से, हमलावरों ने पैगंबर मोहम्मद पर एक टिप्पणी को लेकर पार्टी से निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा का भी जिक्र किया। दर्जी कन्हैया लाल को हाल ही में स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर उनके द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: उदयपुर में नुपूर शर्मा के एक समर्थक का गला काटा, VIDEO किया viral दोनों आरोपी गिरफ्तार

सीएम ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई
सीएम अशोक गहलोत भी तीन दिन के जोधपुर दौरे को बीच में छोड़ जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जयपुर पहुंचने के बाद सीएम ने हाई लेवल बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर रिव्यू करेंगे। बैठक में सीएस, डीजीप, होम और पुलिस डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।

तालिबानी मानसिकता की भारत में कोई जगह नहीं
उदयपुर हत्याकांड पर अब अजमेर दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन अली खान की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा भारत के मुसलमान देश में कभी भी तालिबानीकरण की मानसिकता को सामने नहीं आने देंगे। उन्होंने आगे कहा, “कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है. विशेष रूप से इस्लाम धर्म में सभी शिक्षाएं शांति के स्रोत के रूप में काम करती हैं. “उन्होंने कहा, “इंटरनेट पर सामने आए भीषण वीडियो में, कुछ गैर-नैतिक दिमागों ने एक गरीब आदमी पर क्रूर हमला किया, जिसे इस्लामी दुनिया में पाप माना जाता है,” आरोपी कुछ कट्टरपंथी समूहों का हिस्सा थे जो हिंसा के रास्ते से ही समाधान ढूंढते हैं.

क्या-क्या हुआ पूरे मामले में अबतक-
दर्जी कन्हैयालाल साहू की मंगलवार दोपहर दुकान में घुसकर निर्मम हत्या की गई थी। आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया और प्रधानमंत्री मोदी को भी धमकी दी। परिजनों ने हत्या के बाद कुछ मांग रखी थीं। परिजनों को 31 लाख रुपए और दोनों बेटों को भी नौकरी का आश्वासन दिया गया है। लापरवाही बरतने के लिए धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया है।