अगर आपके पास है बाइक, इस बड़ी कंपनी के साथ मिलेगा बिजनेस का मौका…

उबर कंपनी की पब्लिक पालिसी डायरेक्टर श्वेता कोहली ने कहा कि उबर बाइक टैक्सी सर्विस से अगले एक साल में पंजाब में 10,000 और 5 साल में 45,000 यूथ को रोजगार मिलेगा।

0
1238

अगर आप घूमने फिरने के शौकिन है तो ये खबर सिर्फ आपके काम की है। दुनिया की सबसे बड़ी एप बेस्ड कैब कंपनी आपको मौका दे रही है उनके साथ काम करने का। जी हां यदि आपके पास बाइक है और आपके पास अच्छा खासा अनुभव है तो आप उबर के साथ बाइक टैक्सी बिजनेस कर सकते हैं।

जी हां, उबर का यह बिजनेस राजस्‍थान, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्‍यों में बेहद सफल हो रहा है। दिलचस्‍प बात यह है कि इस बिजनेस के लिए कि बाइक की जरूरत है। अगर आपके पास बाइक नहीं भी है तब भी सरकार की मदद से उबर के साथ बिजनेस कर सकते हैं।

मोबाइल एप के जरिए होगी बुकिंग
ओला व उबर कंपनी की बुकिंग मोबाइल एप के जरिए की जाती है। इसी तरह बाइक टैक्सी सर्विस स्कीम के तहत मोबाइल एप के जरिए बाइक राइड बुक की जाएगी। मोबाइल एप के जरिए लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अपनी जानकारी अपडेट करेंगी, उसी के मुताबिक उपभोक्ता को किलोमीटर के हिसाब से रेंट पता चल जाएगा। कहने का मतलब ये है कि कैब की तरह की सारी सुविधाएं बाइक टैक्सी एप में भी दी जाएगी। फिलहाल बाइक टैक्सी का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक की बुकिंग पर तय हुआ है।

लाइसेंस होल्डर के लिए ये कंडीशन
लाइसेंस होल्डर को सभी बाइक और उसके चालक का रिकॉर्ड रखना होगा। सभी बाइक चालकों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा। लाइसेंस होल्डर को शिकायत बुक भी रखनी होगी। यूनिफार्म में होंगे बाइक चालक, वर्दी पर लगानी होगी नेम प्लेट।

आरएलए और एसटीए कर सकेंगे लाइसेंस रद्द
नियमों के मुताबिक आरएलए व एसटीए को लाइसेंस रद्द करने की पावर होगी। उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी या अनुशासनहीनता, सर्विस प्रोवाइडर द्वारा रिकार्ड न रखने, तय रेट से ज्यादा रेंट वसूलने, लाइसेंस होल्डर द्वारा बाइक चालकों की पुलिस वेरिफिकेशन न कराने पर एसटीए व आरएलए लाइसेंस रद्द कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: सरकार दे रही है सोलर बि‍जनेस करने का मौका, 20 जुलाई से पहले करें अप्लाई

ये भी पढ़ें नौकरी के लिए बेस्ट है ये 7 कंपनियां, घर गाड़ी के साथ मिलती हैं सुविधाएं

ये भी पढ़ें: अब होगी बिना मिट्टी की खेती, 1 लाख के निवेश पर 2 लाख तक इनकम

पंजाब में होगी सबसे पहले शुरूआत:

24 जुलाई से पंजाब में बाइक सड़कों पर टैक्सी की तरह दौड़ेंगी। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह इसकी शुरुआत मोहाली से करेंगे। कांग्रेस के मैनिफेस्टो को अमल में लाते हुए पहले फेज में 100 उबेर बाइक टैक्सियां मोहाली में चलेंगी। उसके बाद पूरे पंजाब में इसकी शुरुआत की जाएगी। सोमवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात के दौरान उबर कंपनी की पब्लिक पालिसी डायरेक्टर श्वेता कोहली ने कहा कि उबर बाइक टैक्सी सर्विस से अगले एक साल में पंजाब में 10,000 और 5 साल में 45,000 यूथ को रोजगार मिलेगा।

‘अपनी गाड़ी अपना रोजगार’ स्कीम के तहत शुरू की जा रही बाइक टैक्सी सर्विस के अलावा उबर पंजाब में 7-सीटों वाली वैन चलाने पर भी विचार कर रही है। कोहली ने बताया कि उबर कंपनी पिछले तीन साल दौरान पंजाब में 10,000 लोगों को रोजगार दे चुकी है। बाइक सांझा करने वाली सर्विस उबर मोटो का मकसद वाजिब दरों पर ट्रांसपोर्ट सेवा मुहैया कराना और बेरोजगार यूथ को रोजगार देना है। इस योजना से कई परिवारों को फायदा मिलेगा।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)