दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स डोनाल्ड ट्रंप पर 20 अरब का कर्ज…

0
391

अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अमेरिकी सरकार के एथिक्स कार्यालय की ओर से एक वित्तीय रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें ट्रंप को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप पर जर्मनी, अमेरिका और अन्य उधारदाताओं का 20 अरब रुपये (31.56 कड़ डॉलर) से ज्यादा का कर्ज है। अमेरिका की संघीय वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप पर यह कर्ज साल 2017 के मध्य के दौरान का है।

सफल कारोबारी से राष्ट्रपति बनने वाले डोनाल्ड ट्रंप के नए वाशिंगटन होटल से करीब दो करोड़ डॉलर से ज्यादा का मुनाफा हुआ। व्हाइट हाउस के नजदीक स्थित इस होटल को सितंबर में खोला गया था। इसके अलावा विंटर व्हाइट हाउस के नाम से मशहूर फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रेस्तरां के मुनाफे में भी इजाफा हुआ है।

साल 2016 और 2017 के शुरुआत के बीच ट्रंप की आय कम से कम 59.4 करोड़ डॉलर रही। ट्रंप को सबसे ज्यादा 11.59 करोड़ डॉलर का फायदा मियामी स्थित ट्रंप नेशनल डोराल गोल्फ रिजॉर्ट से हुआ। हालांकि पिछली बार इससे 13.2 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ था।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत को रहना होगा चौकन्ना, इन 5 वजहों से हरा सकता है पाकिस्तान

ये भी पढ़ें: चैपियंस ट्रॉफी: आमिर सोहेल का खुलासा, मैच फिक्स कर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, देखें VIDEO

98 पेज की रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के सफल कारोबारियों में शुमार डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है। एथिक्स कार्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप पर ड्यूश बैंक ट्रस्ट कंपनी अमेरिकाज की कम से कम 13 करोड़ डॉलर की देनदारी है। यह कंपनी जर्मनी की ड्यूश बैंक एजी की यूनिट है। इसके अलावा ट्रंप पर लैडर कैपिटल कोर्प की कम से कम 11 करोड़ डॉलर की देनदारी है। यह कॉमर्शियल रियल एस्टेट कर्जदाता कंपनी है, जिसके कार्यालय न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और फ्लोरिडा में स्थित हैं।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)