सलमान खान की मां के सॉन्ग पर सोनाक्षी सिन्हा ने किया ‘टोटल धमाल’, देखें Video

709
16816

मुम्बई: ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ का नया सॉन्ग ‘मूंगड़ा (Mungda)’ रिलीज हो गया है। आपको बता दें, ये गाना सलमान खान की मां हेलन की ‘फिल्म इनकार’ का है। जिसका रीमेक टोटल धमाल में इस्तेमाल किया गया है।

‘मूंगड़ा’ सॉन्ग  में सोनाक्षी सिन्हा जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं, इस गाने में अजय देवगन भी है, और वह भी सोनाक्षी सिन्हा की अदाओं पर फिदा होते नजर आ रहे हैं। बता दें इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हो रही है।

फिल्म में इस गाने को कूकी गुलाटी ने डायरेक्ट किया है। ‘मूंगड़ा’ सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है। ‘मूंगड़ा’ गाने से पहले ‘पैसा ये पैसा’ गाना भी रिलीज हो चुका है।

ये भी पढ़ें: ये किसी फिल्म का पोस्टर नहीं बॉलीवुड एक्टर की पत्नी है, जिसे देखकर डर सकते हैं आप

सोनाक्षी सिन्हा इस गाने पर मिल रहे रिस्पॉन्स पर उन्होंने कहा, ‘ये एक इत्तेफाक है कि मेरा आखिरी डांस भी हेलन आंटी के गाने पर ही था. मैं ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के ‘चिन चिन चू’ सॉन्ग का हिस्सा था, और अब ‘मूंगड़ा’ पर डांस कर रही हूं। यह बहुत अच्छा है कि हम इन आइकॉनिक सॉन्ग्स को री-पैकेज कर सकते हैं और नई पीढ़ी को भी इसका लुत्फ लेने का मौका दे सकते हैं! मुझे इसका हिस्सा बनने की बेहद खुशी है।’

टोटल धमाल फिल्म की कहानी पैसों की खोज से शुरू होती है। जिसमें खूब स्टंट्स और मस्ती के साथ क्रिएट किया है। इस फिल्म अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफरी जैसे कलाकार हैं।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:
बंगाल विवाद: ममता दीदी ने नरेन्द्र मोदी पर छोड़े 10 वार, बताया देश का अगला PM कौन?
ममता को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- CBI के सामने पेश हों पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार
सरला देवी स्कॉलरशिप दे रही है 75 हजार रूपये पाने का मौका, जानें कैसे करें आवेदन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मासूम बच्‍चों की ये ‘SelfiewithAFootwear’, देखें
जारी हुआ WhatsApp का Lock फीचर, अब होंगे आपके मैसेज सेफ, जानिए कैसे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here