पंचदूत मॉर्निंग न्यूज: पढ़िए कम शब्दों में आज दिनभर क्या-क्या रहेगा खास…

0
227

Top News Today : पंचदूत मॉर्निंग में कम शब्दों में आज उन खबरों का अपडेट देंगे जोकि आज दिनभर चर्चा में रह सकती हैं। जानिए दिनभर क्या-क्या रहेगा खास… हमारे साथ व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

चंडीगढ़ मेयर चुनाव
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी। एक दिन पहले सोमवार को कोर्ट ने मेयर चुनाव के सभी बैलेट पेपर और वीडियो को दिल्ली तलब किया। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वे खुद उन बैलेट पेपर की जांच करेंगे, जिनमें छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को कोर्ट के समक्ष उपस्थित रहने को कहा गया है। इसके अलावा, मेयर चुनाव दोबारा नए सिरे से करवाने की बजाय वर्तमान मतपत्रों के आधार पर घोषित करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि वह निर्देश देगा कि मेयर चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती उन निशानों को नजरअंदाज करके की जाए, जोकि पिछले पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने पेन से लगाए थे।

किसान आंदोलन
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमने किसानों और एक्सपर्ट से बात की है। ये हमारे हित में नहीं। हमारी MSP पर गारंटी कानून की मांग पूरी हो। MSP देने के लिए 1.75 लाख करोड़ की जरूरत नहीं है। केंद्र सभी फसलों पर MSP की गारंटी दे तो आंदोलन खत्म करने को तैयार हैं। मंगलवार को हम मीटिंग करके रणनीति बनाएंगे और परसों (21 फरवरी बुधवार) को दिल्ली कूच करेंगे। बार-बार बातचीत नहीं करेंगे। अब सब कुछ केंद्र के हाथ में है। केंद्र फैसला ले। केंद्र का प्रपोजल किसानों के हित में नहीं है। इससे पहले सोमवार रात किसानों ने केंद्र के 5 फसलों (कपास, मक्का, मसूर, अरहर और उड़द) पर MSP देने का प्रस्ताव खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें: ChatGPT के बाद OpenAI ने लॉन्च किया Sora AI, जानिए कैसे वीडियो बनाना होगा आसान

जम्मू में AIIMS का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू में AIIMS का उद्घाटन करेंगे। खास बात यह है कि 2019 में इसकी आधारशिला भी PM मोदी ने ही रखी थी। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे जम्मू पहुंचेंगे। सुबह 11:30 बजे मौलाना आजाद स्टेडियम जम्मू में होने वाले समारोह के दौरान करीब 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्‍यास भी किया जाएगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), विजयपुर (सांबा) में 227 एकड़ से ज्यादा एरिया में बना है। यह 1660 करोड़ रुपए की लागत से बना है। यह अस्पताल 720 बिस्तर और 125 सीट वाले मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाले नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक से मिलकर बना है। इसमें फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए रेसिडेंशियल, UG और PG हॉस्टल, नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं भी हैं।

ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी
ब्रिटेन में भारतवंशी PM ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सरकारी नीतियों के विरोध और भ्रष्टाचार के मामलों के चलते कंजर्वेटिव पार्टी उपचुनावों में लगातार हार की परंपरा तोड़ नहीं पा रही है। हार के चलते कंजर्वेटिव पार्टी में नेतृत्व बदलने की मांग शुरू हो गई है। पार्टी के 100 सांसदों ने चुनाव से पहले इस्तीफा देने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सांसदों को लगता है कि आगामी चुनावों में वे अपनी सीट खो देंगे। साथ ही, इनमें से कई सांसदों ने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला लिया है। उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में अपने लिए नौकरियां तलाशना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में सुनक सफल नहीं हुए हैं। इस सप्ताह जारी ताजा आंकड़ों से पता चला है कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2023 की दूसरी छमाही में मंदी की चपेट में आ गई और केवल 0.1% की वृद्धि हुई। यू-गोव सर्वे में सामने आया है कि सुनक की लोकप्रियता सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। ब्रिटेन के 70% उत्तरदाता उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: Sora OpenAI क्या है और कैसे बनाएं वीडियो

राजस्थान विधानसभा भवन
राजस्थान विधानसभा भवन को लेकर पिछले 23 साल से फैलाया जा रहा अपशकुन फिर सामने आ गया। विधानसभा चुनाव के बीच ही करणपुर प्रत्याशी की मौत हो गई। इस कारण एक साथ 200 विधायक चुन कर नहीं आ सके। फिर उप चुनाव हुए तो एक माह बाद ही फिर विधानसभा के सदस्यों की संख्या 199 के फेर में फंस गई। सोमवार को बागीदौरा से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बीजेपी जॉइन करने व विधायकी से इस्तीफे के बाद फिर से अपशकुन बन गया। अब सदस्य फिर 199 रह गए हैं। राजस्थान में पहले दो बार की तरह इस बार भी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं हो पाया।

पेटीएम
पेटीएम और एक्सिस बैंक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने के लिए इस हफ्ते NPCI के पास आवेदन करेंगे। अगर उन्हें इसकी मंजूरी मिल जाती है तो पेटीएम अपनी UPI सर्विस जारी रख पाएगा। मनी कंट्रोल ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। अभी पेटीएम अपनी UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए देता है, लेकिन RBI ने पेटीएम के इस बैंक पर रोक लगा दी है। 15 मार्च के बाद यूजर न तो फास्टैग जैसी सर्विस के इस्तेमाल के लिए वॉलेट में पैसा डाल पाएंगे और न ही UPI चलेगा।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।