पंचदूत मॉर्निंग न्यूज: पढ़िए कम शब्दों में आज दिनभर क्या-क्या रहेगा खास…

197

Top News Today : पंचदूत मॉर्निंग में कम शब्दों में आज उन खबरों का अपडेट देंगे जोकि आज दिनभर चर्चा में रह सकती हैं। जानिए दिनभर क्या-क्या रहेगा खास… हमारे साथ व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

आज की बड़ी खबरें-

1. पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 8 दिन से आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली कूच करेंगे। वे हरियाणा पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ने के लिए JCB और क्रेन जैसी हैवी मशीनरी लेकर पहुंचे हैं। इसके अलावा आंसू गैस के गोलों से बचने के लिए डिजाइन की गई पोकलैंड मशीन भी लाई गई है। शंभू बॉर्डर पर सीमेंट के गार्डर और कंटीले तार बिछाकर 7 लेयर बैरिकेडिंग की गई है।

2. दुनियाभर में 60 साल से अधिक उम्र के लोंगों की आबादी बढ़ रही है। भारत में भी जन्मदर गिरने और औसत उम्र 70 साल होने से बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है। 2050 तक कुल जनसंख्या के 19.5% बुजुर्ग होंगे, जो फिलहाल 10% हैं। अभी कुल आबादी में 10.40 करोड़ लोग बुजुर्ग हैं। अनुमान है कि 2050 तक हर चौथा भारतीय बुजुर्ग होगा। यह बात भारत के सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने कही है। ‘भारत में वरिष्ठ नागरिक देखभाल सुधार: वरिष्ठ नागरिक देखभाल प्रतिमान की पुनर्कल्पना’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में नीति आयोगन ने बुजुर्गों के लिए लिक्विडिटी बढ़ाने, अनिवार्य बचत के लिए रिवर्स मॉर्टगेज सिस्टम शुरू करके बुजुर्ग देखभाल सेवाओं को विकसित करने का आह्वान किया है।

3. महाराष्ट्र विधानसभा में मराठाओं को 10% आरक्षण देने का बिल पास हो गया। अब इसे विधान परिषद में पेश किया जाएगा। राज्य में 52% आरक्षण पहले से है। वहीं मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने कहा- जो बिल पास हुआ, वह हमारी मांग के अनुरूप नहीं है। सुप्रीम कोर्ट इसे नहीं मानेगा, हमें OBC कोटे के तहत आरक्षण चाहिए।

ये भी पढ़ें: विराट-अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बनें, 5 दिन बाद बताया फैंस को बेटे का नाम

4. सुप्रीम कोर्ट ने AAP-कांग्रेस के कैंडिडेट कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर घोषित किया है। कोर्ट ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को नोटिस देते हुए कहा कि आपने अदालत में झूठ बोला। मसीह ने जानबूझकर 8 बैलट पेपर्स को खराब किया था। वहीं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- लोकतंत्र को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला अहम है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के किसान ध्यान दें, 10 मार्च से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद

इंटरनेशनल न्यूज
पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए नवाज की पार्टी PML-N और बिलावल की पार्टी PPP गठबंधन को तैयार हो गई हैं। मंगलवार देर रात दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की शर्तों पर सहमति बनी। बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा- एक बार फिर शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री होंगे। पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव हुए थे। किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत (134 सीट) नहीं मिला, इसलिए नतीजे आने के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान में किसी की सरकार नहीं बन सकी है।

बिजनेस न्यूज
भारत से यूरोप के लिए होने वाली डीजल की सप्लाई पिछले 2 सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। फरवरी के शुरुआती 2 हफ्तों में भारत से रोज करीब 18 हजार बैरल डीजल यूरोप पहुंचा। यह जनवरी में हुई औसत डिलीवरी से करीब 90% कम है। लाल सागर में हूती विद्रोही लगातार हमले कर रहे हैं। इस वजह से एशिया से यूरोपियन यूनियन (EU) और ब्रिटेन जाने वाले कार्गो के शिपिंग चार्ज बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: IPS ऑफिसर को बोला खालिस्तानी ? BJP वालों को पुलिस वाले ने ‘औकात’ दिखा दी, देखें VIDEO

टेक न्यूज
AI-जनरेटेड मिस इनफार्मेशन खास तौर पर डीपफेक से निपटने के लिए वॉट्सऐप जल्द हेल्पलाइन शुरू करेगा। इसके लिए वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा और मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस (MCA) ने पार्टनरशिप की है। यह हेल्पलाइन चैटबॉट के रूप में रहेगी, जो इंग्लिस के साथ तीन लोकल लैंग्वेज (हिंदी, तमिल और तेलगु) में शुरू होगी। देशभर के यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। चैटबॉट के जरिए टेक्स्ट मैसेज, इमेज और वीडियो भेजकर उसकी जांच करने के लिए रिपोर्ट कर सकेंगे।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।