Video: अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ श्रीदेवी ने दिए ये 20 सुपरहिट गाने

822

मुम्बई: श्रीदेवी का अचानक से अलविदा कहना बॉलीवुड जगत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के करोड़ो देशवासियों के लिए एक शॉकिंग न्यूज है। बार-बार यकीन करने पर भी ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि वह अब नहीं रही। खबर है कि आज शाम तक श्रीदेवी का पर्थिव शरीर दुबई से मुम्बई आ जाएगा। श्रीदेवी के निधन के बाद से ही उनके घर के बाहर लाखों प्रशसकों की भीड़ जमा होने लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा कपूर परिवार अपनी पारिवारिक शादी में शरीक होने दुबई गए हुए थे। जहां कल रात शनिवार हार्ट अटैक आने से उनकी तबीयत खराब हुई और फिर मौत हो गई।

आज श्रीदेवी भले ही हमारे साथ नहीं लेकिन उनकी कुछ यादें है जिनमें वह हमेशा जिंदा रहेगी। ऐसे ही उनकी कुछ फिल्में हैं जिन्हें आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। श्रीदेवी जितना अच्छा अभिनय करती थीं उतना ही अच्छा डांस भी करती थीं। उनके गानों पर आज भी लोग थिरकते नजर आते हैं। यहां हम श्रीदेवी के कुछ बेहतरीन गानों को शामिल कर रहे हैं जिनमें जैकी श्रॉफ से लेकर सलमान खान के अभिनेता शामिल है। शायद इनमें से कुछ ऐसे गाने भी होगे जो आज की पीढी ने सुने ही नहीं होंगे।

हालांकि श्रीदेवी के कई सुपरहिट गाने है लेकिन हम यहां कुछ ही गानों को शामिल कर रहें जिनमें वह बॉलीवुड के लगभग हर बड़े अभिनेता के साथ नजर आ रही है। यहां उनकी अंतिम फिल्म मॉम का भी गाना शामिल है। जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल तो नहीं कर सकी थी लेकिन श्रीदेवी के एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।

मैने रब से तुझे-कर्मा

रेखा को देखा-नाकाबंदी

चांदनी ओ मेरी चांदनी-चांदनी 

लगी आज सावन-चांदनी

आई एम बैड गर्ल-गुरू

तू मुझे कबूल- खुदा गवाह (हीरो-अमिताभ बच्चन)

सुरमई अंखियों में-सदमा (हीरो-कमल हसन)

जिंदगी का हम इतिहास-नया कदम (हीरो-राजेश खन्ना)

आई लव यू-मिस्टर इंडिया (हीरो-अनिल कपूर)

नैनों में सपना-हिम्मतवाला (हीरो-जितेन्द्र )


ना ना ना करते कर लिया- राम अवतार (सनी देओल)


मितवा-चांदनी (हीरो-ऋषि कपूर)


तेरे प्यार को सलाम ओ सनम- गुमराह (हीरो-संजय दत्त)

सब प्यार मोहब्बत झूठ-मेरी बीबी का जवाब नहीं (हीरो अक्षयकुमार)

आई एम वैरी-वैरी सॉरी तेरा नाम भूल गई- चांद का टुकड़ा (हीरो-सलमान खान)

जानम-जानम- मिस्टर बेचारा (नागार्जुन)

रजनीकांत के साथ- साउथ गाना


 चिरंजीवी के साथ-साउथ गाना

नाको बाबा (हीरो-गोविंदा)

श्रीदेवी की अंतिम फिल्म मॉम का गाना

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)