दिल्ली: पुराने नोट को चलने की तारीख अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। चुनिंदा जगहों पर सिर्फ कल आधी रात तक ही पांच सौ के पुराने नोट चलेंगे। अगर आपके पास पांच सौ का पुराना नोट है तो आप इन्हें आज और कल रात बारह बजे तक ही चला सकते हैं। इसके बाद आपको ये पुराने नोट 30 दिसंबर तक बैंक में जमा कराने होंगे। इसके बाद भी अगर आप नोट जमा नहीं करा पाए तो आप रिजर्व बैंक के काउंटर पर इन पुराने नोटों को 31 मार्च तक जमा करा सकते हैं। बता दें कि सरकार ने जरूरी सेवाओं जैसे सरकारी अस्पताल, दूध बूथ और दवा दुकानों पर पुराना 500 का नोट चलाने की अवधि15 दिसंबर तक बढ़ा दी थी।
इससे पहले, सरकार ने 24 नवंबर को 1000 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर कर दिया था। 30 दिसंबर के बाद 500 और 1000 का पुराना नोट केवल रिजर्व बैंक में ही जमा होगा।
#Reminder Old Rs,500 notes will be acceptable only till Dec 15th midnight at medicine shops and for making public utility services payment
— ANI (@ANI_news) 14 December 2016