टमाटर के दाम में भारी गिरावट, जनता को राहत, जानें अब कितने रुपये किलो मिलेगा

376

Tomato Price Low मई में टमाटर 5 रुपये किलो पर बिक रहा था जो जून, जुलाई और अगस्त तक 300 रुपये प्रति किलो कीमत पर जा पहुंचा लेकिन, बीते कुछ सप्ताह में टमाटर की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है और यह अब घटकर 14 रुपये प्रति किलो की कीमत तक आ गया है। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो टमाटर की कीमत और गिरकर पहले की तरह 5 रुपये पर आने की संभावना है।

कीमत में अचानक आई इस गिरावट का कारण पूरे उत्तरी राज्यों में मांग में कमी है क्योंकि, पड़ोसी देश नेपाल से टमाटर के आयात ने मांग कम कर दी है। आगे और कटौती की भविष्यवाणी करते हुए विशेषज्ञों का सुझाव है कि थोक कीमतें 5 से 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक भी कम हो सकती हैं। वहीं किसान इस खबर से फिर परेशान नजर आया।

ये भी पढ़ें: खोलनी है सस्ती दुकान? सरकार करेगी 50 हजार रुपये तक मदद

कर्नाटक राज्य रायथा संघ के महासचिव इम्मावु रघु ने सरकार से अपील की है टमाटर की कीमतों समेत अन्य सब्जियों की कीमतों को स्थिर करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप किया जाए। उन्होंने बताया कि टमाटर की उत्पादन लागत लगभग 10-12 रुपये प्रति किलोग्राम है, पैकेजिंग और परिवहन के लिए अतिरिक्त 3 रुपये की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को प्रति किलोग्राम मात्र 14 रुपये मिल रहे हैं तो काफी नुकसान होने की संभावना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।