Virat Kohli Birthday: जानिए क्यों 35 साल के विराट को दुनिया बुलाती है KING KOHLI

0
511

आज विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं। करोड़ों युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल हैं। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। विराट कोहली की गिनती क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में होती है। आज वह अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया पर राज कर रहे हैं।

उन्होंने राजकुमार शर्मा की कोचिंग में क्रिकेट सीखा। उनकी कप्तानी में ही भारत ने साल 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में 18 अगस्त 2008 में डेब्यू किया। फिर बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने टीम में जगह पक्की कर ली। विराट के नाम कई शानदार पारियां है।

ये भी पढ़ें: जब विराट को छोड़, अनुष्का ने लगाए शिखर धवन संग ठुमके, यहां देखें रिसेप्शन की वीडियो

कोहली के विराट रिकॉर्ड्स
विराट भारत के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक खेले 288 वनडे मैचों में 13535 रन बनाए हैं। इस दौरान 48 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली 111 टेस्ट मैचों में 8676 रन बना चुके हैं। वे इस फॉर्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशथक लगा चुके हैं। इसके साथ-साथ 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं। विराट ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: विराट एंड कंपनी ने 71 साल बाद रचा इतिहास, दुनिया की पांचवीं और एशिया की पहली टीम बनी

क्यों कहते हैं उन्हें किंग कोहली
टीम इंडिया किसी भी मुश्किल परिस्थिति में हो अगर कोहली क्रीज पर हैं तो फैंस को उम्मीद रहती है कि वह टीम को मैच जिता देंगे। मैदान पर उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बरसात करके एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने ऐसे कीर्तिमान बनाए हैं, जो हर क्रिकेटर अपने करियर में पाना चाहता है। इसलिए कहीं ना कहीं उनके फैंस को उनमें किंग जैसी खूबियां दिखती है।

ये भी पढ़ें:  Video: आखिर क्यों ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को मांगनी पड़ी माफी?

साल 2023 शानदार सालों में एक
विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप के 7 मैचों में भारत के लिए 442 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में वह इस बार टीम इंडिया के साथ खिताब जीतना चाहेंगे। भारत के लिए सभी प्लेयर्स साल 2011 में सचिन के लिए ट्रॉफी जीतना चाहते थे। इस बार सचिन के रोल में विराट कोहली पहुंच चुके हैं।

अगर ये खबर आपको पसंद आई तो शेयर जरुर करें..हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।