कम शब्दों में पढ़िए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

0
386

देश की खबर-

कुमारस्वामी की सरकार गिरी
1 जुलाई 2019 से चला नाटक आखिरकार अब समाप्त हो गया। लंबी बहस के बाद मंगलवार शाम को आखिरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ। इस दौरान स्पीकर को हटाकर सदन में विधायकों की संख्या 204 थी और बहुमत के लिए 103 का आंकड़ा जरूरी था। कांग्रेस-जेडीएस के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि भाजपा को 105 वोट मिले। कुमारस्वामी 14 महीने से 116 विधायकों के साथ सरकार चला रहे थे, लेकिन इसी महीने 15 विधायक बागी हो गए। अब भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। येदियुरप्पा चौथी बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने 42 हजार आम्रपाली ग्राहकों को दी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली बिल्डर की धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को फैसला सुनाया। अदालत ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट पूरे कर ग्राहकों को सौंपने के निर्देश दिए। कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप की कंपनियों के रेरा रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिए।

विश्व की खबर-

डोनाल्ड ट्रंप ने बोले 2 साल में 8158 से ज्यादा झूठ
‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने जनवरी में ट्रंप प्रशासन के दो साल पूरे होने पर प्रकाशित किया था। जिसमें दावा किया गया था कि ट्रंप 2 साल में लगभग 8,158 बार झूठे या गुमराह करने वाले दावे कर चुके हैं। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के पहले साल हर दिन औसतन करीब छह बार गुमराह करने वाले दावे किए, जबकि दूसरे साल उन्होंने तीन गुना तेजी से हर दिन ऐसे करीब 17 दावे किए।

बोरिस जॉनसन बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री
बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बने हैं। दरअसल, ब्रिटेन की यूरोपियन यूनियन के साथ ब्रेग्जिट डील कराने में नाकाम रहने पर 7 जून को थेरेसा मे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनकी कंजर्वेटिव पार्टी ने बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट में से किसी एक को प्रधानमंत्री चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मत जानना चाहा था।

मौसम की खबर-

तेज बारिश के बनी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, भारत के उत्तरी हिस्से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में आज कई स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी कई जगहों पर एक दो दिनों में मौसम के बदलाव की सूचना दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 24 जुलाई को तेज बारिश होगी। वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात में भी 24 और 25 जुलाई को अच्छी बारिश की संभावना है।

चेन्नई में जलसंकट बढ़ा
जल संकट की समस्या से जूझ रहे चेन्नई को राहत पहुंचाने की दिशा में तमिलनाडु सरकार विशेष कदम उठा रही है। वेल्लोर के जोलारपेट से पानी लेकर 50 वैगन ट्रेन चेन्नई पहुंच गई है।

बिजनेस की खबर-

सोने के गिरे भाव-
सोमवार को सोने के भाव अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद आज मंगलवार को 250 रुपये गिर गए। 250 रुपये की गिरावट के साथ सोना 35,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और घरेलू मांग के कमजोर होने से सोने की कीमतों में यह गिरावट आई। पिछले सत्र में सोना 35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर रहा था।

आयकर रिटर्न अब 31 अगस्त तक भरना जरूरी
आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई, 2019 को बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दिया है। 31 जुलाई तक रिटर्न दाखिल करने में करदाताओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तारीख आगे बढ़ने से लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं।