Today gold silver price in india : इस हफ्ते डोमेस्टिक बाजार में MCX पर सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते सोने की कीमत में 1638 रुपए और चांदी की कीमत में 5569 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी की कीमत पर दबाव का असर घरेलू बाजार पर दिखा। MCX पर चांदी 5569 रुपए की गिरावट के साथ 72518 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई।
सोने की बात करें तो यह साप्ताहिक आधार पर 1638 रुपए की गिरावट के साथ 61719 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुई। दरअसल, अमेरिकी जॉब मार्केट का डेटा नवंबर महीने में मजबूत रहा। जिसकी वजह से इंटरेस्ट रेट में बदलाव हुआ। नतीजन बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई और सोना-चांदी की कीमत फिसल गई।
इंटरनेशनल मार्केट में इस हफ्ते स्पॉट गोल्ड में 2004 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर 3.2% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं चांदी में 23.3 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर 8.65% की गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : भारत में हर साल 5 करोड़ iPhones बनाकर चीन को पीछे छोड़ेगा एपल…पढ़ें पूरी खबर
24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर महीने में अमेरिका में मजबूत रोजगार डेटा के कारण ट्रेडर्स ने इस बात की संभावना पर कम भरोसा जताया कि मार्च से इंटरेस्ट रेट में कटौती हो सकती है। मार्च से इंटरेस्ट रेट में कटौती को लेकर पहले 60% चांस था जो जॉब डेटा के बाद 50% पर आ गया। इसके कारण डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में मजबूती आई नतीजन सोना-चांदी की कीमत में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई।
दिल्ली में सोना-चांदी का रेट
दिल्ली सर्राफा बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना 100 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 63050 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमत 200 रुपए लुढ़क कर 77100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।