नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम (TIME) ने अपने नए संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कवर पेज पर जगह दी है। लेकिन जिस प्रकार की हैडिंग उनकी फोटो के साथ लगाई है अब उससे बीजेपी समर्थक भड़क गए हैं। मैगजीन का कवर पेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टाइम पत्रिका ने पीएम नरेंद्र मोदी को विवादित उपाधि देते हुए लिखा है “India’s Divider in Chief” यानी की ‘भारत को प्रमुख रूप से बांटने वाला’। टाइम पत्रिका के एशिया एडिशन ने लोकसभा चुनाव 2019 और पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर लीड स्टोरी की है। इसका शीर्षक है “Can the World’s Largest Democracy Endure Another Five Years of a Modi Government?” रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक, पत्रिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर सख्त आलोचनात्मक टिप्पणी करते हुए नेहरू के समाजवाद और भारत की मौजूदा सामाजिक परिस्थिति की तुलना की है। आतिश तासीर नाम के पत्रकार द्वारा लिखे गए इस आलेख में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने हिन्दू और मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए कोई इच्छा नहीं जताई।
इस आलेख में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने भारत के महान शख्सियतों पर राजनीतिक हमले किए जैसे कि नेहरू। वह कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, उन्होंने कभी भी हिन्दू-मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। आगे इस लेख में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी का सत्ता में आना इस बात को दिखाता है कि भारत में जिस कथित उदार संस्कृति की चर्चा की जाती थी वहां पर दरअसल धार्मिक राष्ट्रवाद, मुसलमानों के खिलाफ भावनाएं और जातिगत कट्टरता पनप रही थी।
A sharp and perceptive piece by @AatishTaseer , where he wonders what Narendra Modi might yet do to punish the world for his failures. https://t.co/PyfbHc0OJH
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) May 9, 2019
ये ही नहीं इस पत्रिका में 1984 के सिख दंगों और 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र है। जिसपर तीखी टिप्पणी की गई है। तासीर ने लिखा है कि 2014 में लोगों के बीच पनप रहे गुस्से को नरेंद्र मोदी ने आर्थिक वायदे में बदल दिया. उन्होंने नौकरी और विकास की बात की, लेकिन अब ये विश्वास करना मुश्किल लगता है कि ये उम्मीदों का चुनाव था। आलेख में कहा गया है कि मोदी द्वारा आर्थिक चमत्कार लाने के वायदे फेल हो गये, यही नहीं उन्होंने देश में जहर भरा धार्मिक राष्ट्रवाद का माहौल तैयार करने में जरूर मदद की।
योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा-
इस लेख में लिंचिंग और गाय के नाम पर हुई हिंसा का भी जिक्र किया गया है। लेखक आतीश तासीर ने कहा है कि गाय को लेकर मुसलमानों पर बार-बार हमले हुए और उन्हें मारा गया। एक भी ऐसा महीना न गुजरा हो जब लोगों के स्मार्टफोन पर वो तस्वीरें न आई जिसमें गुस्साई हिन्दू भीड़ एक मुस्लिम को पीट न रही हो। लेख में कहा गया है कि 2017 में उत्तर प्रदेश में जब बीजेपी चुनाव जीती तो भगवा पहनने वाले और नफरत फैलाने वाले एक महंत को सीएम बना दिया।
TIME’s new international cover: Can the world’s largest democracy endure another five years of a Modi government? https://t.co/oIbmacH9MS pic.twitter.com/IqJFeEaaNW
— TIME (@TIME) May 9, 2019
बताते चले आतीश तासीर के “Can the World’s Largest Democracy Endure Another Five Years of a Modi Government?” लेख का सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। सोशल यूजर्स उनकी मां को भी ट्रोल कर रहे हैं। इस आर्टिकल को आतिश तासीर ने लिखा है। साल 1980 में ब्रिटेन में पैदा हुए आतिश, भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तानी राजनेता और बिजनेसमैन सलमान तासीर के बेटे हैं।
मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ
टाइम पत्रिका के इसी संस्करण के एक दूसरे लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ भी की गई है. इयान ब्रेमर नाम के पत्रकार ने लिखा है कि मोदी ही वो शख्स है जो भारत के लिए डिलीवर कर सकते हैं। Modi Is India’s Best Hope for Economic Reform के शीर्षक से लिए गए इस लेख में कहा गया है कि भारत ने मोदी के नेतृत्व में चीन, अमेरिका और जापान से अपने रिश्ते तो सुधारे ही हैं, लेकिन उनकी घरेलू नीतियों की वजह से करोड़ों लोगों की जिंदगी में सुधार आया है।
इस लेख में जीएसटी लागू करने के लिए पीएम की सराहना की गई है और और कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने भारत की जटिल टैक्स व्यवस्था को सरल और सहज कर दिया। टाइम में लिखा गया है कि पीएम मोदी ने देश में बुनियादी ढांचे में जमकर निवश किया है। नई सड़कों का निर्माण, हाईवे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और एयरपोर्ट ने देश की दीर्घकालीन आर्थिक संभावनाओं में आशा का संचार कर दिया है। कई ऐसे गांवों में बिजली पहुंची हैं जहां 70 सालों से अंधेरा था। नरेंद्र मोदी ये काम आर्थिक विकास के लिए वरदान साबित हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
2 महीने बाद खुलासा, बालाकोट एयर स्ट्राइक में 170 आतंकी मारे गए थे, पत्रकार का दावा
‘कॉकरोच चैलेंज’ इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल, लड़के-लड़कियां यूं ले रहे हैं चैलेंज में हिस्सा, देखें तस्वीरें
BSF में निकली 1072 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
पेटीएम की सैमसंग सुपर सेल में मिल रहा है इन 5 स्मार्टफोन्स पर 14000 रूपये का कैशबैक, जानें ऑफर
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं