Tiger Zinda Hai ट्रेलर रिलीज, सलमान-कैटरीना के एक्शन देख उड़ जाएंगे होश

0
719

मुम्बई: ‘शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता…’ आपने सही सोचा ये डायलॉग सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म टाइगर जिंदा है का है। जिसका अब ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में आपको सलमान के ही नहीं बल्कि कैटरीना के भी कई मारधाड़ एक्शन दिखाई देंगे। आपको बता दें सलमान-कैटरीना की पिछली फिल्म फ्लॉप रही और इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों से उम्मीद है सिनेमाघरों में सिटियों  की गुंज फिर सुनाई दे सकती है।

अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की। ट्रेलर में ही साफ कर दिया है कि यह फिल्‍म सच्‍ची घटनाओं से प्रभावित है। ट्रेलर में दिखाया है कि ईराक में दुनिया का सबसे खतरनाक आंतकवादी संगठन 25 हिंदुस्‍तानी नर्सों को किडनैप कर लेता है और जब इन्‍हें बचाने की बात आती है तो सब को याद आता है टाइगर यानी सलमान खान।

salman-khan-twitter_650x400_71508915502

इन नर्सों की जिंदगी बचाने के लिए कैंप में घुसने के बाद टाइगर के पास सिर्फ 2 दिन हैं और इन्‍हीं दो दिनों में यह हिंदुस्‍तानी जासूस इस कारनामें को अंजाम देता है। लेकिन इसमें वह अकेले नहीं हैं बल्कि उनका साथ दे रही हैं पाकिस्‍तानी जासूस जोया यानी कैटरीना कैफ। एक्‍शन सीन और उड़ती हुई गाड़ियां सलमान के फैन्‍स को खासी पसंद आने वाली हैं।

salman-zinda-from-tiger-action-packed-scene_72b99950-bd3e-11e7-80b5-65d6945df80e

बता दें, फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’, साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की सीक्‍वेल है जो सुपरहिट साबित हुई थी। सलमान की कथित एक्‍स गर्लफ्रेंड कैटरीना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। ‘एक था टाइगर’ को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था जबकि इस बार कमान ‘सुल्तान’ फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है। फिल्म 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज होगी।

यहां देखें ट्रेलर:

 

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)