5 साल बाद फिर रोमाटिंक अंदाज में लौटे सलमान-कैटरीना, ये गाना रहा इसका सबूत

0
1009

मुम्बई: सलमान खान और कटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का दूसरा गाना ‘दिल दियां गल्ला’ रिलीज हो गया है। यह गाना देर रात रिलीज किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गाने को अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।

बता दें इस गाने को बड़े रोमाटिंक अंदाज में फिल्माया गया है। इस गाने को अपनी आवाज आतिफ असलम ने दी है और विशाल-शेखर ने इसे म्यूजिक दिया है। इस गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

‘दिल दियां गल्ला’ कल रात कैटरीना ने सलमान खान के टीवी शो बिगबॉस-11 के दौरान रिलीज किया। इस दोनों की जोड़ी 5 साल बाद एकबार फिर पर्दे पर नजर आने वाले है। दर्शकों को शायद एकबार फिर इनका साथ पर्दे पर पसंद आ सकता है। बता दें ये फिल्म इसी महीने क्रिसमस पर रिलीज हो रही है।

बता दें, इससे पहले इस साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और कैटरीना की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही है। इस फिल्म से दोनों ही स्टार्स काफी उम्मीद लगाए बैठे है। बताते चले टाइगर जिंदा है का पहला गाना स्वैग से करेंगे सबका स्वागत काफी पॉपुलर रहा।