‘ठग रांझा’ बना दुन‍ियाभर में सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला भारतीय VIDEO, क्या आपने देखा?

0
944

सिंगर अक्सा का पहला पॉप सिंगल ‘ठग रांझा’ रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही इस गाने को 72 लाख से ज्यादा लोग खबर लिखे जाने तक देख चुके हैं। बता दें ये गाना यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है। इस गाने को रिलीज हुए महज दो दिन ही हुए हैं।

ठग रांझा को वायु ने लिखा और कंपोज किया है. इसमें अक्सा प्रमुख भूमिका में हैं और इसमें उनके पिछले प्यार को दिखाया गया है और दिखाया गया है कि कैसे वह अपने पूर्व प्रेमी की तरह ठग रांझाओं को छोड़कर आगे बढ़ जाती है. वीडियो में परेश पाहूजा भी हैं।

अक्सा ने एक बयान में कहा, “यह ड्रीम डेब्यू है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने गाना सुना और इसे संभव किया। किसी भी कलाकार के लिए उनके काम को इतना प्यार और स्वीकृति मिलने से बड़ी कोई चीज नहीं है।”गाने की सफलता की खुशी अक्सा ने सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है।

यहां देखें गाना-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं