तीन महीने में बॉलीवुड को मिले 3 बड़े झटके, जानिए क्या है?

0
387

मुम्बई: 5 अप्रैल का दिन बॉलीवुड जगत के साथ, फैंस और सलमान खान के लिए अच्छा नहीं रहा। काला हिरण शिकार मामले में सलमान को 5 साल की जेल के साथ 10,000 रूपये जुर्माना भी लगा है। ऐसा पहली बार नहीं कि सलमान ने कानून और जेल की हवा ना खाई हो लेकिन इसबार सलमान को शायद अन्य केसों से मिली रिहाई की तरह ही इस केस से उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

सलमान को सजा मिलते ही चारों तरह जैसे खामोशी सी ही फैल गई, कोई सलमान के दुआ कर रहा था, तो कोई इस फैसले को गलत बता रहा था। वहीं कोर्ट के जज ने भी फैसला सुनाते हुए कहा, सलमान करोड़ों लोगों के प्रेरणास्त्रोत हैं अगर उन्हें सजा नहीं दी गई तो अन्य लोगों में क्या मैसेज जाएगा। हालांकि सलमान के वकील का कहना है उन्हें संदेह के आधार पर सजा मिली है और बाकी अन्य कलाकरों को के खिलाफ सबूत नहीं होने पर इस केस से रिहाई मिली है।

खैर, सलमान के जेल जाने से बॉलीवुड को काफी नुकसान हुआ है। मोटेतौर पर लगभग 1000 करोड़ रूपये का। अगर सलमान को 6 अप्रैल को जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें तीन दिन और जेल में रहना होगा और यदि ऐसा होता है तो इसका नुकसान सलमान के साथ बॉलीवुड निर्माताओं को भी उठाना होगा। सलमान खान का शेड्यूल अगले 20 महीने के लिए पूरी तरह से पैक है। उनके पास तीन सीक्वल आैर एक नई फिल्म है। इसके अलावा वे अपने बहनोई आयुष शर्मा को भी ‘लवरात्रि’ से लॉन्च करने वाले हैं। उनकी फिल्मों आैर टीवी शोज पर करीब 1,000 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं।

तीन महीने में तीन झटके सहे बॉलीवुड ने:
अब आप हैरान होंगे कि ऐसा क्या हुआ कि तीन महीने में बॉलीवुड को भारी नुकसान उठाना पड़ गया। दरअसल, इन तीन महीनों में सलमान खान ही नहीं बल्कि ये दो अन्य लोग भी काफी चर्चा में रहने के साथ काफी सदमा भी पहुंचा चुके हैं।

श्रीदेवी-
दुबई में एक शादी में शरीक होने गई श्रीदेवी की अचानक मौत की खबर से पूरा हिंदुस्तान सदमे में आ गया। दुबई पुलिस और डॉक्टर्स के अनुसार, बताया गया है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है। उनके मेडिकल जांच में शराब के कुछ अंश भी पाए जाने के साथ बताया गया था कि उनके सर पर चोट के निशान भी थे। श्रीदेवी की मौत बॉलीवुड और कपूर परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका था। इसके साथ ही श्री देवी कई सालों से अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने की पूरी कोशिश कर रही थी। जब जाह्नवी को अपनी पहली फिल्म धड़क मिली जो इसी साल जुलाई में रिलीज होनी है। उस वक्त उनकी मां का साया उन पर से उठ चुका है। बता दें अभी हाल ही में जाह्नवी 21 साल की हुईं है।

इरफान खान-
राजस्थान जयपुर से आने वाले संजीदा कलाकरों में अपनी गिनती करवाने वाले इरफान खान इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इरफान अपने परिवार के साथ लंदन में है। बताया जा रहा है कि इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी बीमारी की चपेट में है। इरफान की ब्लैकमेल जल्द ही रिलीज होने को है। ऐसे में उनकी फिल्म का प्रमोशन करने की जिम्मेदारी खुद बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरूख और आमिर ने उठाई है। अब जब सलमान जेल में है तो देखते हैं इस फिल्म का प्रमोशन कैसे होगा। दूसरी खबर, इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम इन दिनों चीन में सुपरहिट मूवी में शामिल हो गई है।

तो अब आप समझ होंगे कि तीन महीने के अंदर बॉलीवुड और फैंस को तीन-तीन झटके देने वाले शख्स कौन है। आपको बताते चले सलमान फिल्मों, बिगबॉस 12 के होस्टिंग के अलावा कुछ ही दिनों बाद टीवी शो ‘दस का दम’ की शूटिंग शुरू करने वाले थे। यह शो 4 जून से शुरू होना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 एपिसोड वाले इस शो के लिए सलमान पर-एपिसोड 3 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें