जयपुर बम धमाकों की 16वीं बरसी पर स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, राजधानी में बढ़ी टेंशन

0
394

Bomb Jaipur News: जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर राजधानी के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी निकाल रही है। एक दिन पहले जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। मोती डूंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को सबसे पहले सोमवार सुबह 6 बजे मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद बगरू स्थित एमपीएस, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

मालपुरागेट बम्बाला पुलिया स्थित स्कूल में भी बम की सूचना मिली। इस तरह की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई है और अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं। आपको बता दें, जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ऐसे वक्त में मिली है जब आज 2008 में राजधानी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की 16 वीं बरसी है।

इन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

महेश्वरी स्कूल एमपीएस, तिलक नगर विद्या आश्रम स्कूल, OTS चौराहा सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड महर्षि पीजी कॉलेज, टोंक रोड, सांगानेर MGPS, विद्याधर नगर मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, मालवीय नगर द पैलेस, माणक चौक

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।