बड़े काम का है यह MMS, 50 लाख बार देख चुके हैं लोग

0
2379

नई दिल्ली: अगर आपको याद हो तो कुछ साल पहले स्मृति ईरानी ने गोवा के एक शोरूम के चेंजिंग रूम में कैमरा पकड़ने का दावा किया था। इसके बाद जांच कमेटी बिठाई गई। उस घटना के बाद देश भर के मॉल, वॉटर पार्कों और कपड़ों की दुकानों के चेजिंग रूम की सख्ती से तलाशी कराई गई थी।

आपको बता दें कि इसके बाद सरकार ने सख्त निर्देश दिए थे कि इन जगहों पर कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस लगाने पर दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

इस वीडियो में एक लड़की शॉप से कपड़े लेकर चेंजिंग रूम में जाती है। कपड़े चेंज करते हुए उसकी नजर चेंजिंग रूम में लगे गुप्त कैमरे पर पड़ती है। वह अचानक सर्तक हो जाती है और लड़कियों से अपील करती है कि वे जब भी चेंजिंग रूम में हमेशा सावधान रहे। इस वीडियो को अबतक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लेकिन इस वीडियो के जरिए दिया जा रहा संदेश किसी भी लड़की या महिला के लिए सदैव उपयोगी साबित हो सकते हैं।

चेंजिंग रूम में इन जगहों पर हो सकते हैं गुप्त कैमरा
– ट्रायलरूम या बाथरूम में लगे शीशे की जांच करें.
– ट्रायलरूम में जाते ही सारी लाइटें बंद करें, अगर आपको कोई लाल या हरी लाइट दिखे तो वह गुप्त कैमरा हो सकता है.
– गुप्त कैमरे हैंगर, बटन, कैप, चश्मे, पेन, हुक, जूते, बेल्ट यहां तक कि इलेक्ट्रिक प्लग और टेबल क्लॉक में भी छिपाया जा सकता है. इसलिए चीजों को एक बार गौर से जरूर देखें.

नोट: आप जब भी आप चेंजिंग रूम में जाएं तो अपने हिसाब से उन सारी जगहों पर गंभीरता से निरीक्षण करें जहां आपको गुप्त कैमरा होने का शक हो।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)