क्या मौसी बनते ही करिश्मा कपूर ने कर ली सगाई ?

815

मुम्बई: 20 दिसंबर को करीना के मां बनने के बाद पूरा कपूर खानदान खुशियां मना रहा है। वहीं इसी बीच अग्रेंजी वेबसाइट मिड-डे से खबर मिली है कि करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने सगाई कर ली। जी हां जैसा कि पिछले कुछ दिनों पहले करिश्मा अपने ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ लिव-इन में रहने के लिए मुम्बई में घर की तलाश नजर भी आ चुकी हैं तो हो सकता है करिश्मा ने चोरी-चुपके सगाई कर संदीप के साथ फाइनली साथ रहने का प्लान बना लिया हो।

दरअसल बेबो की मां बनने की खुशी में करिश्मा और सैफ शैंपेन पीते नजर आए थे। करिश्मा ने इंस्टा पर तस्वीर भी शेयर की थी। तस्वीर में करिश्मा के बाएं हाथ की उंगली में डायमंड रिंग नजर आ रही है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि करिश्मा ने सगाई तो नहीं कर ली है। खैर हम इस खबर पुष्ठि नहीं करते लेकिन ये जरूर कहेंगे कि जहां आग लगती है वहीं धुंआ उठता है।

देखें तस्वीर-

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो