अहमदाबाद: आज देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि आज सर्वपल्ली राधाकृष्षण का जन्मदिन भी है और उनके जन्म दिवस को हमारे भारत में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता। आज हम आपको इस मौके पर कुछ खास बताने जा रहे है। जी हां गुजरात का एक गांव आज सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल, इस गांव को गुरूओं का गांव की उपाधि मिली हुई है।
गुजरात के साबरकांठा जिले का गांव- हडियोल। गांव की पहचान है- शिक्षकों वाला गांव। यहां किसी भी घर में चले जाइए, एक शिक्षक जरूर मिल जाएगा। गांव की कुल आबादी 6000 है। इनमें से हजार लोग अध्यापक ही हैं। 790 अभी भी टीचिंग में सक्रिय हैं। बाकी करीब 200 शिक्षक रिटायरमेंट ले चुके।
पूरे गुजरात का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां हडियोल से निकला कोई शिक्षक पढ़ा न रहा हो। साबरकांठा प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमुख संजय पटेल बताते हैं कि- ‘गांव की इस पहचान की नींव 1955 में पड़ी थी। गांव के 3 लोगों ने शिक्षक के रूप में नौकरी शुरू की थी। इसी वक्त यहां के दंपती गोविंदभाई रावल-सुमती बहन ने विश्व मंगल संस्था के जरिए शिक्षा के महत्व को समझाने की मुहिम शुरू की।
बस यहीं से सिलसिला चल निकला, जो आज तक कायम है। 1959 में रावल दंपती ने ही गांव का पहला स्कूल खोला। वो भी एक मंदिर में। बाद में शिक्षा के लिए ‘विश्व मंगलम् अनेरा’ संस्था बनाई गई। इसके बैनर तले 5000 लड़कियां पढ़ चुकी हैं। हडियोल से प्रेरित होकर पास के गठोडा, आकोदरा और पुराल गांव में भी शिक्षकों की अच्छी-खासी संख्या है। रिटायर शिक्षक शंकरभाई पटेल बताते हैं कि- ‘गांव में किसी की सगाई से पहले देखा जाता है कि लड़का-लड़की शिक्षक हैं कि नहीं। गांव वाले बेटियों का विवाह शिक्षकों से करने को प्राथमिकता देते हैं।’
ये भी पढ़ें:
- कोलकाता में बड़ा हादसा, कई लोगों के मरने की आशंका
- अगर आपके फोन में है ये ऐप तो मिलेगी ऑनलाइन टिकट बुक करने पर भारी छूट, जानिए कैसे
- चुनावों से 3 महीने पहले खेला वसुंधरा सरकार ने चुनावी कार्ड, जानिए क्या है खास
- यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
- बिना फोन कितनी आसान कितनी मुश्किल जिंदगी
- आतिफ असलम पर भड़की लता मंगेशकर, किससे पूछकर गाया सुपरहिट गाने का रिमिक्स
- Airtel और Vodafone का ये प्लान है Jio से कई गुना बेहतर, जानें
- जब एक शख्स जमीन पर बने एक छोटे होल में घुसा और देखते-देखते हो गया गायब, देखें Video
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं