अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि अमेजन ने आज प्राइम डे सेल की शुरूआत की है। यह ऑफर 36 घंटों तक चलेगा। वहीं खुशखबरी ये भी है केवल अमेजॉन ही नहीं बल्कि फिल्पकार्ट भी 16 से 19 जुलाई तक सेल का ऑफर लेकर आया है।
कंपनी ने बताया जा रहा है कि कई उत्पादों पर 10 से लेकर 93 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। यह उत्पाद अलग अलग कैटेगरी के हैं। अमेजन प्राइम डे सेल भारत समेत दुनियाभर के 17 देशों में होगी।इतना ही नहीं, इस दौरान प्राइम यूजर्स को कई आकर्षक डील दी जा रही हैं।
स्मार्टफोन्स के खरीदारों के लिए यहां खास ऑफर मिल रहा है। अभी तक की जानकारी के अनुसार अमेजन प्राइम डे सेल में OnePlus 6 का रेड वेरिएंट 39,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही Honor 7X पर 16 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है। इन सब में सबसे ज्यादा आकर्षक ऑफर Redmi Y2 की सेल है। इस फोन की फ्लैश सेल दोपहर 1 बजे शुरू होगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
अमेजन प्राइम डे सेल में सैमसंग, एप्पल, शाओमी और वनप्लस स्मार्टफोन्स को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इनकी ईएमआई की शुरुआत 1,111 रुपये से होगी। स्मार्टफोन्स के अलावा एक्सेसरीज, स्क्रीन प्रोटेक्टर, केसेस और कवर्स पर भी 80 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। इनके आलावा प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक पर भी कंपनी कई गानें और मूवी लॉन्च करेगी।
ये बैंक देगा खास छूट-
अमेजन ने एचडीएफसी के साथ करार किया है। यदि कोई ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करता है तब यूजर को 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा अमेजन पे में बैलेंस लोड करने पर 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा।
अमेजॉन प्राइम डे फ्लैश सेल के दौरान फ्लैश सेल का आयोजन भी करेगा। यह फ्लैश सेल 16 जुलाई को दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे होगी और 17 जुलाई को यह फ्लैश सेल सुबह 9 बजे, दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होगी।अब अगर आप शॉपिंग के मूड में है तो जल्दी कीजिए क्योंकि ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यानी केवल 36 घंटों के लिए तो अभी कीजिए अपनी मनपसंद शॉपिंग वो भी घर बैठे।ये भी पढ़ें:
- विवादों में आया Google, जानिए क्यों लग सकता है 20 हजार करोड़ का जुर्माना
- बंगाल में आज मोदी की रैली, जानिए कैसी है विरोधियों की तैयारी
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं