इंटरनेशनल डेस्क: विदेशी मीडिया की तरफ से खबर आ रही है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। वह सात जून को कंज़र्वेटिव पार्टी की नेता के पद से इस्तीफा दे देंगी मगर अगला प्रधानमंत्री चुनने जाने तक वह खुद पद का कार्यभार देखेंगी
भावुक नजर आ रहीं टेरेजा मे ने डाउनिंग स्ट्रीट में अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने 2016 में हुए जनमतसंग्रह के परिणाम का सम्मान करने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रेक्सिट में कामयाब न हो पाने का उन्हें ‘गहरा दुख’ रहेगा।
थेरेसा ने कहा कि उन्होंने अपने ब्रेक्सिट सौदे के लिए समर्थन जुटाने के लिए पूरी कोशिश की है मगर यह देश के हित में होगा कि अब नया प्रधानमंत्री प्रयासों को जारी रखे। यह घोषणा करते समय मे भावुक हो गईं और रोने लगीं। उन्होंने कांपती हुई आवाज में कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर काम करना उनके ‘जीवन की सबसे गर्व भरी बात’ है। मैं दूसरी महिला प्रधानमंत्री रही मगर निश्चित रूप से आखिरी नहीं।”
आपको बता दें, इससे पहले मार्च में ब्रिटिश सांसदों ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेग्जिट डील को तीसरी बार खारिज कर दिया था। सांसदों ने हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से तथाकथित अलग होने की शर्तों को 286 के बदले 344 मतों से खारिज कर दिया। इसी साल 15 जनवरी और 12 मार्च को भी थेरेसा, ब्रेग्जिट डील का मसौदा संसद में पेश कर चुकी हैं लेकिन, सांसदों ने इसे दोनों बार नकार दिया था।
ये भी पढ़ें:
नरेन्द्र मोदी की जीत पर अखबारों ने लिखा ‘चौकीदार चमत्कार’, यहां देखें किसने क्या लिखा
Loksabha Election 2019: BJP ने जीते राहुल गांधी के गढ़, जानें कि राज्यों में कांग्रेस हुई धराशायी
मोदी लहर नहीं तय कर पाई इन बॉलीवुड स्टार्स का राजनीतिक करियर
मोदी पर देश बांटने के आरोप लगे लेकिन जनता ने पसंद किया, यहां पढ़िए विदेशी मीडिया की कवरेज
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं