ट्रंप का आदेश: अमेरिका आने से पहले रखें इन बातों का खास ख्याल, नहीं तो होगी बड़ी कारवाई

0
335

अमेरिका: अपने विवादित बयानों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा सुर्खियों बटोरने वाले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया फरमान सुना दिया। न्यूज वेबसाइट पोलिटिको के मुताबिक अमेरिका अब अपने देश में आने वाले किसी भी विदेशी के Facebook, Linkdin, Google+ और You Tube अकाउंट्स की जानकारी लेगा। खबर के मुताबिक विदेशी टूरिस्ट्स को अमेरिका पहुंचने पर एक फॉर्म भरने का ऑपशन दिया जाएगा जिसमें वह अपने फेसबुक, लिंक्डइन, गूगल+ और यूट्यूब अकाउंट्स की जानकारी भरेंगे। अमेरिका के इस कदम का मकसद अपनी सुरक्षा को कड़ी करने का है।

खबर के मुताबिक यह कदम उन लोगों की पहचान करने के लिए उठाया गया है जिनके ISIS या फिर किसी और आतंकी संगठन के साथ संबंध हो सकते है। वहीं इस फैसले का अमेरिकी इंटरनेट एसोसिएशन ने कड़ी आलोचना की है। एसोसिएशन के मुताबिक यह फ्रीडम ऑफ एस्प्रेशन का हनन है और इससे विदेशी नागरिकों की सिक्योरिटी भी खतरे में पड़ सकती है। अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के चीफ ने भी नए फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस फैसले पर अभी तक कोई गाइडलाइन्स भी नहीं हैं।

यह फैसला 19 दिसंबर को लिया गया था। दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि शुरुआती दौर में अगर यात्रियों फॉर्म भरने से इंकार करते हैं तो एयरपोर्ट पर उन्हें नहीं रोका जाएगा लेकिन आने वाले समय में इस नियम को लेकर सख्ती की जा सकती है।