#WhoKilledShastri: लाल बहादुर शास्त्री की मौत या हत्या? फिल्म का ट्रेलर मांग रहा है कई गंभीर सवालों के जवाब

3180
11886

मुम्बई: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत पर बनी फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’  (The Tashkent Files) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ‘द ताशकंद फाइल्स’ (The Tashkent Files) का ट्रेलर 2  मिनट 44 सेकेंड का है। यह ट्रेलर जारी होते ही सुर्खियों में आने के साथ सोशल मीडिया पर फुल ट्रेंड भी करने लगा है। खबर लिखें जाने तक इस ट्रेलर को 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

ट्रेलर में शुरु से लेकर अं त तक फिल्म के कलाकार केवल इस बारे में बात करते नजर आ रहे हैं कि लाल बहादुर शास्त्री  की मौत कैसे हुई। ट्रेलर में मिथुन चक्रवर्ती , नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी  के दमदार डायलॉग्स और एक्टिंग ने पूरे ट्रेलर को बांध कर रखा है।

बता दें, लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत पर से पर्दा आज तक नहीं उठा है अब दर्शकों के लिए ये दिलचस्प बात है कि फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ उनकी मौत का रहस्य सुलछा पाती है या नहीं। ‘द ताशकंद फाइल्स’ फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, पकंज त्रिपाठी, श्वेता बासु, पल्लवी जोशी, राजेश शर्मा, मंदिरा बेदी जैसे सितारे हैं। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म अगले महीने 12 अप्रैल को रिलीज होगी।

देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़ें:
आज से जेकेके में भारत की कलाओं पर आधारित पांच दिवसीय फेस्टिवल की शुरूआत
राहुल गांधी का नया नारा हर साल 72 हजार, जानिए क्या है कांग्रेस की NYAY योजना?
कामचलाऊ रवैया महंगी डिग्रियों से करता मोहभंग
जो पाकिस्तान को एक गाली देगा, उसको मैं 10 गाली दूंगा: कश्मीरी नेता
सावधान: गर्म चाय पीने के शौकीन हैं तो पढ़े ये खबर, वरना जल्द हो सकती है ये गंभीर बीमारी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here