मशहूर इंग्लिश टेलीविजन सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ सीजन-7 का ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर जारी होने के करीब 12 घंटे के बाद ही इसे 97 लाख 29 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

0
445

मुम्बई: ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ का नाम आपने सुना ही होगा। जी हां मशहूर इंग्लिश टेलीविजन सीरीज है। जिसका पहला भाग 2011 में आया था। अब जुलाई में 7वां सीजन आने वाला है, जिसका पहला ऑफिशियल ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर जारी होने के करीब 12 घंटे के बाद ही इसे 97 लाख 29 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

ये सीरीज जॉर्ज आरआर मार्टिन की काल्पनिक उपन्यासों की श्रृंखला के ‘ए सॉन्‍ग ऑफ आइस एंड फायर’ पर आधारित है। खास बात यह है कि यह शो हर बीतते साल के साथ पॉपुलर होता गया। एक आंकड़े के मुताबिक, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के पिछले यानी छठे सीजन के आखिरी एपिसोड को करीब 90 लाख लोगों ने देखा था। अगर इसमें इंटरनेट और पाइरेसी के जरिए शो देखने वालों की संख्या जोड़ दें तो यह आंकड़ा 2 करोड़ तक पहुंच जाता है।

इस शो की कहानी में 7 राजसिहांसन दिखाए गए हैं। पूरी कहानी इन्हीं सिहांसनों के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी काल्पनिक वेस्टरोज साम्राज्य की है। यह इस साम्राज्य के तख्त यानी आयरन थ्रोन के लिए संघर्ष की कहानी है। कहानी में कई किरदार हैं, कई राज्य हैं, भरदम राजनीति है और कई धोखे हैं।

अब तक इस शो के छह सीजन में 60 एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं। शो अपने कहानी शानदार उतार चढ़ाव और मेन लीड में शामिल लोगों के कहानी के बीच में मर जाने को लेकर भी चर्चा में रहता है। सातवां सीजन 16 जुलाई से HBO पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इस सीरीज का एक और आख‍िरी सीजन यानी 8वां सीजन भी टेलीकास्‍ट होना है।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)