‘द कश्मीर फाइल्स’ से क्यों डरी कांग्रेस, इस राज्य में लगाई एक महीने के लिए धारा 144

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर कोटा में लगाई गई धारा 144 अनुचित है। राजस्थान सरकार के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि यह कदम कई त्योहारों से पहले सावधानी बरतने के लिए उठाया गया है।

0
463

जयपुर: राजस्थान में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर लगभग एक महीने के लिए कोटा जिले में धारा 144 लगा दी है। कोटा  के सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर अधिकारियों ने 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले भर में CRPC की धारा 144 लगाने का सोमवार (21 मार्च, 2022) को आदेश दिया है।  जिसके तहत कहीं भी 5 लोगों से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं।

इस बीच ये आदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं भाजपा नेता भी मुखर होकर इस आदेश की खिलाफत करने लगे हैं। वहीं फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी कोटा प्रशासन के इस कदम को गैरवाजिब करार दिया है।

फिल्म स्क्रीनिंग के बीच कोटा में धारा 144 लागू किये जाने का भाजपा नेता भी खुलकर विरोध जताने लगे हैं। राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का मानसिक दिवालियापन निकल चुका है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर कोटा में लगाई गई धारा 144 अनुचित है।

राजस्थान सरकार के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि यह कदम कई त्योहारों से पहले सावधानी बरतने के लिए उठाया गया है। साथ ही नए आदेश के मुताबिक यह भी कहा गया है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए भीड़ नहीं जुटनी चाहिए।

जिला कलेक्टर एवं जिलाधिकारी (कार्यवाहक) राजुकमार सिंह की ओर से जारी आदेश में भीड़ के जमा होने, विरोध-प्रदर्शन करने, जुलूस और मार्च निकालने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालाँकि, इस दौरान चेती चंद, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बैसाखी, जुमा-तुल-विदा के त्योहार भी पड़ेंगे। आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सरकारी कामों जैसे कोविड टीकाकरण और पुलिस कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।

वहीं पूर्व संसदीय सचिव व राजस्थान भाजपा के प्रदेश मंत्री जीतेन्द्र गोठवाल ने कहा, ”गहलोत जी को जनता से डर लगता है। गाहे-बगाहे अभिव्यक्ति की आजादी का झूठा राग अलापने वाले मुख्यमंत्री ने कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों का सच दिखा रही मूवी “द कश्मीर फ़ाइल्स” से डर कर कोटा में एक महीने के लिए धारा 144 लगवा दी है।

गौरतलब है कि 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, गोवा, उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर है और इसे डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।