Video: फिर हंसाने आ रहे हैं कपिल शर्मा, देखिए शो का पहला शानदार प्रोमो

0
417

कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले कपिल शर्मा अपने चर्चित कॉमेडी प्रोग्राम “द कपिल शर्मा शो” से टीवी पर फिर कमबैक कर रहे हैं। कपिल के फैन्स के लिए ये खुशखबरी है कि वे एक बार फिर से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं और सभी को हंसाने के लिए तैयार हैं। शो का टीजर लॉन्च कर दिया है। शो के रिलीज होने की डेट मेंशन नहीं की गई है पर ये जरूर लिखा है कि जल्द ही हंसाने आ रहे हैं।

सोनी टीवी ने ट्विटर पर टीजर जारी किया। इसमें समाज के हर वर्ग और पीढ़ी के लोगों को साथ बैठकर शो का लुत्फ उठाते दिखाया गया है। आपको बता दें कपिल शर्मा एक लंबे वक्त के बाद कमबैक कर रहे हैं। कपिल पीछले कुछ समय से बीमारी के शिकार रहे हैं।

आपको बता दें कपिल शर्मा शो की टीआरपी उस वक्त से गिरनी शुरू हो गई थी। जब उन्होंने शो के मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रवोर को थप्पड़ मारा था। हालांकि कपिल ने ये कभी माना नहीं लेकिन उन्होंने माफी जरूर मांगी थी। इसके बाद से कपिल के शो से अली, सुनील जैसे कलाकारों ने साथ छोड़ दिया था। अब कपिल एक बार फिर से कमबैक कर रहे हैं, देखना होगा कि उनके फैंस उनका स्वागत कैसे करते हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं