अंदर से इतना अजीबोगरीब दिखता है आपका शरीर, देखिए ये 9 तस्वीरें

0
383

विज्ञान एक खूबसूरत चीज है। अब देखिए ना जिस शरीर की सरंचना आप केवल बाहर से देख सकते हैं उसी को अंदर से देखने का मौका आपको इसी विज्ञान की वजह से मिला है। जिस खून को आपने धार बनते देखा और अगर आपको पता चले असल में आपका खून गुलाब की पंखुडियों के भांति दिखता है तो आपको कितनी हैरानी होगी। चलिए अब आपको कल्पनाओं में नहीं लेकर जाते सीधे आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं जिस पर शायद ही आपको यकीन हो सके।

ये तस्वीर जो आप देख रहे हैं ये दरअसल आपका खून है। क्यों हो गए हैरान? अभी तो नीचे कई तस्वीरें दी गई है जरा गौर से देखिए।

a1-261017(2)

 ये तस्‍वीर तो रक्‍त कोशिकाओं की ही हैं पर देखने में ये आपको मकड़ी के जाले और पेड़ पर लटके हुए अंगूर जैसी नजर आयेंगी।

a2-261017(2)

आपको यह किसी लकड़ी की तस्‍वीर नजर आ रही होगी जिसे बीच से तोड़ दिया गया है पर आपको जानकर हैरानी होगी ये आपके बालों की जड़ है। बाल जब शरीर से उखड़ते हैं तो आपको सामान्‍य से नजर आते हैं पर अगर आप उन्‍हें माइक्रोस्‍कोप से देखें तो उनकी शक्‍ल कुछ इस तरह की दिखाई देगी।

a4-261017(2)

ब्‍लड वैसेल को रक्‍त वाहिका या रक्‍त वाहिनी कहा जाता है। इनमें से होकर ही रक्‍त शरीर में बहता है। शरीर के प्रत्‍येक हिस्‍से में रक्‍त ले जाने का काम ब्‍लड वैसेल ही करती हैं।

ये भी जरूर पढ़ें: अपने पार्टनर की चीटिंग को पकड़ना है, तो ये तरीके अपनाकर देखिए

a3-261017(2)

आपके बालों को बढ़ने के लिए जिस तत्‍व की जरूरत होती है वो यही है। इसे हेयर फॉलीक्‍ले कहा जाता है। ये बालों को बढ़ाने का काम करता है।

a6-261017(2)

बालों की बात हो गई तो दिमाग की बात भी होनी चाहिए। नीचे जो तस्वीरे आपको नजर आ रही है वह हमारे दिमाग की सेल जो किसी आकाशीय संरचना से कम प्रतीत नहीं हो रही। तस्वीर में नजर आने वाली हरी सेल आपके रिएक्शन को दर्शाती है तो वहीं संतरी सेल आपके नर्वस सिस्टम को।

ये भी जरूर पढ़ें: आ गई मार्केट में नई तरह की जीन्‍स, एकबार ये 3 तस्वीरें जरूर देंखें

66---Brain-cells-in-culture

ये आपका लीवर है। तस्वीर में नजर आने वाली ब्लू लाइन आपके शरीर में प्रोटीन की मात्रा, येलो लाइन मोटापे और बाकी भूरे छोटे स्पॉट आपके पाचन शक्ति को दर्शाते हैं।

31---Liver-Cells

ये आप की जीभ है। देखने में कुछ और ही नजर आ रहा है। ये फोटो माइक्रोस्‍कोप से ली गई है। जीभ को जब माइक्रोस्‍कोप की सहायता से और करीब से देखते हैं तो ऐसी दिखती है।

ये भी जरूर पढ़ें: दुनिया की पहली बिना पटरी वाली ट्रेन बनकर तैयार, देखिए ये शानदार तस्वीरें

a9-261017(2)

 कान के अंदर से हेयर सेल कुछ ऐसी नजर आती हैं। ये मैकेनिकल मूवमेंट और साउंड वाइब्रेशन को रिएक्‍ट करती हैं। देखने में टॉफी नजर आने वाली ये फोटो इयर सेल की है। जब माइक्रोस्‍कोप से इसे देखा जाता है तो ये रंग बिरंगे नजर आते हैं।

a7-261017(2)

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)