चार कैमरे वाले Honor 9i की कीमत जानकर खुश हो जाएगा आपका दिल

0
409

गैजेट्स डेस्क: ह्वावे के स्वामित्वा वाले हॉनर ने 5 अक्टूबर को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Honor 9i को लॉन्च किया था। इसकी सेल भारत में शुरू हो गई है। Honor 9i जब से भारत में लॉन्च हुआ तब से इसके कैमरे की काफी तारीफ सुनी गई है। इसी के साथ कंपनी ने इसमें कुछ बेहतर फीचर्स भी दिए है।

सबसे पहले बात करते हैं, इसकी बॉडी की जिसमें 5.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटल की बनी है। खासियत ये है कि इसमें सेल्फी के लिए डुअल कैमरा दिया गया है। यानी बैकग्राउंड ब्लर करके सेल्फी भी ले सकते हैं। रियर में भी दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं. जबकि फ्रंट में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगाए गए हैं। यानी की फोन में चार कैमरे हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 17,999 रूपये रखी है।

कंपनी ने कहा है कि इसमें Huawei Histen audio system दिया गया है जो इसके साउंड आउटपुट को बेहतर करेगा। इसके अलावा इसमों दूसरे चीनी स्मार्टफोन्स की तरह ही कुछ जेस्चर फीचर्स दिए गए हैं जिसके जरिए कैमरा और स्क्रीनशॉट जैसे टास्क परफॉर्म किए जा सकते हैं।  अच्छी बात यह है कि खरोंच से बचाने के लिए यह मेटल रिम के साथ आता है। हॉनर ने पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश, कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

huawei-honor-9i

ये भी पढ़ें: Jio के इस दीवाली ऑफर में मिलेगा 100% कैशबैक, जल्दी कीजिए

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें  2.36GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर Kirin 659 दिया गया है। इसमें 4GB रैम और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है। यह एंड्रॉयड 7.0 Nougat पर आधारित EMUI 5.1 पर चलता है। इसकी बैटरी 3,340mAh की है कंपनी का दावा है कि यह 2 दिन की स्टैंडबाइ बैकअप दे सकती है।

Honor-9i-696x392

आपको बता दें ग्राहकों को HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10% तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें नो कॉस्ट EMI का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)