सच में ये 5 टॉप एंटीवायरस कभी नहीं आने देंगे आपके फोन में वायरस

0
450

गैजेट्स डेस्क: स्मार्टफोन जितनी जल्दी लोगों के हाथ में पहुंच रहे हैं उससे भी जल्दी वायरस आपके फोन में घुस रहा है और आपको खबर भी नहीं। लैपटॉप, डेस्कटॉप के मुकाबले, स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा वायरस अटैक करवाया जाता है। यकीन नहीं हुआ लेकिन ये सच है। आजकल अनेक कंपनियां पॉप ऐड के जरिए अपना प्रचार प्रसार करने लगी है बस कुछ इसी तरह हैकर्स ने भी वायरस अटैक करने की सोची है और उन्होंने भी कुछ ऐसी ही ऐड बना डाली जो आपके लिए तो ऐड का काम करेगी लेकिन असल में वो आपके फोन का डाटा या तो चुरा रहे हैं या हैक कर रहे हैं। वायरस से बचने के लिए ज्यादा तरह स्मार्टफोन यूजर्स तरह-तरह के एंटी वायरस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एकदम सेफ और बेहतर एंटीवायरस एप के बारें में जिनको यूज करने के बाद वायरस का क्रीड़ा भी आपके डेटा को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। यहां पढ़िए टॉप 5 एंटीवायरस के बारें में….

AVL Pro Antivirus 
एवीएल एंटीवायरस अबतक का नंबर वन एप माना गया है। जुलाई 2017 में हुए AV टेस्ट में एबीएल एंटीवायरस ने 99.8 रैंक के साथ यह पोजीशन पाई है। इस एंटीवायरस की खासियत यह है कि एंटीवायरस आपके फोन के मैक्सिमम मालवेयर को डिटेक्ट कर उन्हें हटा देता है साथी आपके फोन की मेमोरी को क्लीन कर फोन की स्पीड भी बढ़ाता है। AVL एंटीवायरस फोन की APK फाइल्‍स के साथ-साथ कई फाइल फॉर्मेट स्‍कैन करके उन्‍हें रिमूव कर देता है। यूजर के लिए यह एंटीवायरस फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में अवेलेबल है।

Trend Micro Mobile Antivirus
ट्रेंड माइक्रो मोबाइल सेक्‍योरिटी एण्‍ड एंटीवायरस अभी एप की दुनिया में नया है लेकिन इसके फीचर्स शानदार हैं। AV टेस्ट में इस ऐप में 99.9 रैंक के साथ मालवेयर डिटेक्शन किया है। इस ऐप में एंटी थेफ्ट और ऐप लॉक फीचर्स मौजूद हैं। यही नहीं इस एंटीवायरस के द्वारा आपके फोन की बैटरी लाइफ प्रभावित नहीं होती। यह एंटीवायरस भी फ्री और पेड देानों वर्जन में उपलब्‍ध है।

ये भी पढ़ें: मच्छर भगाने वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,000 रुपये से भी कम

Avast Antivirus
एवास्‍ट एंटीवायरस कई सालों से डेस्‍कटॉप पर इस्तेमाल हो रहा Avast एंटीवायरस मोबाइल के लिए भी अपने बेस्ट फीचर लाया है। यह सॉफ्टवेयर फ्री और पेड दोनो ही वर्जन में उपलब्‍ध है। दोनों में अंतर यह है कि फ्री वर्जन की तुलना में पेड वर्जन में यूजर को ज्यादा सुविधाएं और फीचर्स मिलते हैं। Avast काफी अर्से से बेस्‍ट मोबाइल सेक्‍योरिटी एप्‍स की लिस्‍ट में टॉप टेन में बना हुआ है।

Avira Antivirus Security
अवीरा एंटीवायरस अब Android पर भी उपलब्ध है। यह एप्‍प मोबाइल फोन सिक्योरिटी के मामले में काफी पॉपुलर हो रहा है। अगर डेस्कटॉप पर आप इसे यूज कर चुके हैं तो एक बार स्मार्ट फोन पर भी इसे ट्राई कर सकते हैं। एप्‍प लॉक और मेमोरी बूस्‍टर जैसे बेसिक फीचर्स इस एंटीवायरस में भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: बस 5 मिनट में ऐसे रिकवर करें मोबाइल से Delete हुईं फोटो और फाइलें

Sophos Mobile Security
सोफोस एंटीवायरस ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त पॉपुलैरिटी गेन की है। AV टेस्ट में इस एंटीवायरस ने मालवेयर को 100 परसेंट डिटेक्‍ट कर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। सोफोस एंटीवायरस आपके स्मार्टफोन की एप्लीकेशन के साथ-साथ आपके फोन मैसेजेस और मोबाइल ब्राउजिंग को भी स्कैन करता है। यानी कि इस एंटीवायरस से आपका मोबाइल रहेगा पूरी तरह वायरस फ्री।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)