जम्मू अटैक: नगरोटा में सेना पर हमला, तीन जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

0
330

जम्मू कश्मीर में डबल आतंकी हमला हुआ है। जम्मू के नगरोटा और सांबा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ये हमले किए। नगरोटा में सेना की यूनिट पर आतंकियों के साथ सुबह पांच बजकर चालीस मिनट से मुठभेड़ जारी है। आतंकी हमले में भारत के तीन जवान शहीद हो गए हैं।

जबकि सांबा के चमलियाल में बीएसफ पट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया। इस मुठबेड़ में 4 आतंकी मारे जा चुके हैं और सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। शहीद होने वाले जवानों में महाराष्ट्र के पंढरपुर के रहने वाले मेजर कुणाल गोसावी, नांदेड़ के रहने वाले लांसनायक संभाजी यशवंत कदम और सिपाही राघविंद्र शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा तहसील से जहां सेना के कैंप पर फिदायीन हमला हुआ है। कुछ आतंकियों ने सेना के कैंप पर बम फेंक दिया। ये आतंकी सेना की यूनिट में घुसने की कोशिश कर रहे थे। आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए है। वहीं एक जवान घायल है।

jammu-21480394695_big

आतंकवादी हमले के बाद वैष्णोदेवी में अलर्ट

हमले के बाद माता वैष्णोदेवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा में और इसके आस पास आज अलर्ट घोषित कर दिया और सुरक्षा बढ़ा दी। रियासी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने अलर्ट घोषित किया है। नगरोटा में सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद कटरा और मंदिर के अन्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

नगरोटा से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित कटरा कस्बे में प्रतिवर्ष एक करोड़ से अधिक तीर्थयात्री आते हैं। अधिकारी ने कहा, मंदिर तक जाने के मार्ग और इसके आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, तलाशी एवं जांच बढ़ा दी गई है और लोगों को हमारा सहयोग करना चाहिए।