RSS नेता पर अस्पताल में आतंकी हमला, बॉडीगार्ड की मौत

831
17203

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में अस्पताल को आतंकी हमले का निशाना बनाया गया है। इस हमले में आरएसएस से जुड़े एक नेता को टारगेट किया गया है। हमले में नेता चंद्रकांत गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जबकि उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने बुर्का पहना हुआ था। बता दें, हमलावर भागने में कामयाब रहा, वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला अस्पताल के अंदर ओपीडी में किया गया है। यहां चंद्रकांत अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे। इसी दौरान बुर्का पहने हुए एक व्यक्ति ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में चंद्रकांत जख्मी हो गए, जबकि उनके बॉडीगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही हमलावर बॉडीगार्ड का हथियार भी छीनकर फरार हो गया।

इस घटना के बाद अस्पताल के अंदर अफरा-तफरी मच गई। इसी माहौल के बीच हमलावर मौके से फरार होने में भी कामयाब हो गया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुर्का पहने हमलावर कोई पुरुष था या महिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे अस्पताल की घेराबंदी कर दी। साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. हमलावरों की तलाश में प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:
बदल गया प्रचार प्रसार का अंदाज, धूम मचा रहे हैं ये गाने
20 करोड़ के रैकेट का पर्दाफाश, अब तक शक के घेरे में आए कांग्रेस ये सभी नेता
Video: फारूक अब्दुल्ला की विवादित टिप्पणी, देखता हूं कौन हटाता है धारा 370 को
जब घोड़े पर बैठ स्कूल के लिए निकली ये लड़की, फिर इस वायरल Video में देखिए क्या हुआ

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here