नई दिल्ली: सोशल मीडिया व कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 50 करोड़ से ज्यादा फोन बंद कर दिए जाएगे। इसे लेकर लोग परेशान है और तरह-तरह के सवालों से घिरे हैं। लोगों को कहा, जा रहा है जो अपने फोन को आधार से लिंक नहीं करवाएं उन यूजर्स को फोन बंद कर दिए जाएंगे।
आपको बता दें ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। टेलीकॉम विभाग और यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया UIDAI ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान जारी कर लोगों को आश्वस्त किया कि आधार के कारण लोगों के फोन बंद नहीं होंगे।
कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने आधार मामले में सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि मोबाइल कंपनियां यूजर्स की पहचान के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं। जबकि हालत यह है कि 50 करोड़ से ज्यादा नंबर आधार पर ही चल रहे हैं। मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि दूसरा कोई वैध डॉक्यूमेंट जमा न कराने पर आधार हटने के साथ ही मोबाइल नंबर बंद हो सकते हैं।
संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया गया कि मीडिया में 50 करोड़ मोबाइल यूजर्स के नंबर बंद होने की बात कही जा रही है जो कि देश में लगभग कुल मोबाइल नंबर का आधा है। ऐसा कभी हो ही नहीं सकता कि आधे से ज्यादा कनेक्शन बंद कर दिए जाएं। ये बिल्कुल गलत खबर है।
जानिए क्यों बंद होने खबर हुई वायरल-
यह खतरा उन मोबाइल यूजर्स के लिए है जिन्होंने नंबर लेने के लिए आधार कार्ड के अलावा कोई और दूसरा पहचान पत्र नहीं दिया। ऐसे में केवल आधार कार्ड देकर मोबाइल कनेक्शन लेने वाले लोगों को नई केवाईसी करानी होगी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद माना जा रहा है कि मोबाइल कंपनियों को यूजर्स का आधार हटाना होगा। ऐसे में यूजर्स को अपना अलग कोई पहचान पत्र देकर केवाईसी करानी होगी। आधार प्राधिकरण ने मोबाइल कंपनियों को 15 अक्टूबर तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने का आदेश दिया है। 15 के बाद आधार से मोबाइल नंबर का सत्यापन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:
- गायों के पैर तले कुचले जा रहे हजारों लोग, देखिए दिलदहला देने वाला ये VIDEO
- टालना चाहती हैं पीरियड्स, तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
- #MeToo आखिरकार विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने दिया इस्तीफा
- Video: पहली बार शराब पीकर आमिर-अमिताभ ने किया डांस, Viral हुआ Video
- रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
- आखिर कैसे अंग्रेजों के पास पहुंचा बेशकीमती कोहिनूर हीरा, RTI से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
- सपना चौधरी को दिखाई बंदूक तो लगाया कान के नीचे तमाचा, Video हुआ वायरल
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं