70 हजार रुपये वाला Voltas AC अब आधी कीमत पर..जानिए क्यों टाटा ग्रुप ने घटाए दाम

टाटा ग्रुप वोल्टॉस ब्रांड के नाम से काफी सारे प्रोडक्ट बेचती है। जिसमें वोल्टॉस AC एक बड़ा सेक्टर है। अगर टाटा अपना कारोबार बेचता है, तो तेजी से एसी स्टॉक खत्म करने की कोशिश करेगा। ऐसे में एसी खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है।

0
295

Tata sell Voltas business! टाटा ग्रुप अपने वोल्टॉस एसी (Voltas AC) को आधी कीमत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा रहा है। Voltas 2023 मॉडल स्प्लिट एसी 62,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 30,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐसा यह कंपनी अपने लार्ज अप्लायंसेज बिजनेस Voltas को बचाने के लिए कर रही है। बता दें कि, एसी की खरीद पर 6000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी भी दी जा रही है।

वैसे तो टाटा ग्रुप वोल्टॉस ब्रांड के नाम से काफी सारे प्रोडक्ट बेचती है। जिसमें वोल्टॉस AC एक बड़ा सेक्टर है। अगर टाटा अपना कारोबार बेचता है, तो तेजी से एसी स्टॉक खत्म करने की कोशिश करेगा। ऐसे में एसी खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है। सर्दी की शुरुआत हो चुकी है, इस वजह से एसी की डिमांड कम भी है।

ये भी पढ़े : ‘दिवाली से होली तक’ टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस दे रही है 1,999 रुपये में हवाई यात्रा..पढ़े पूरी खबर

इस मौके का ग्राहक फायदा उठा सकते हैं।1.5 टन वाला AC की रेटिंग 5 स्टार है। इसकी कीमत 75,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 37,490 रुपये में बेंचा जा रहा है। साथ ही 6000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ आप इसे 31,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इस AC की खरीद पर 1 साल प्रोडक्ट वॉरंटी के साथ 10 साल कंप्रेसर वॉरंटी दी जाती है।

Voltas 2023 मॉडल स्पिलिट AC की बात जाए तो यह एक 1.5 टन वाला 3 स्टार रेटिंग का AC है। इसकी कीमत 62,990 रुपये है, फ्लिपकार्ट पर इसे 30,990 रुपये में आधी कीमत में बिक्री किया जा रहा है। इसके अलावा 6000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर आप इस AC को 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। AC की खरीद पर 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी दी जा रही है।

ये भी पढ़े :Diwali offer : महिंद्रा दे रहा है अपनी XUV 400 के टॉप वैरियंट पर 3.50 लाख तक का डिस्काउंट

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।