Photo: TATA की इस नई कार में होंगे सिर्फ 2 दरवाजे, जानें कीमत और लॉन्चिंग डे

0
966

ऑटो डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल में एकबार फिर धमाका करने के लिए TATA जल्द अपनी 2 डोर वाली कार लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें टाटा जल्द ही टामो फ्यूचरो लॉन्च करने वाली है। यह 2 डोर वाली स्पोर्ट्स कार होगी जिसे 7 मार्च को 87th जेनेवा मोटर शो में कंपनी शोकेस करेगी। ये कार टाटा के सब ब्रांड टामा ने बनाई है और यह इसका पहला प्रोडक्ट है।

टाटा मोटर्स की इस कार को बेहतरीन लुक देने के साथ कंपनी ने इसे पावरफुल भी बनाया है। बता दें कि अभी कंपनी इस कार की सिर्फ 250 यूनिट ही बनाएगी। टामो फ्यूचरो में 4 सिलेंडर वाला 1.2 लीटर रेवोट्रोन टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है।

यह इंजन 180bhp का है जो इस कार को तेज रफ्तार बनाता है। इस कार की भारत में एक्सपेक्टेड कीमत 25 से 50 लाख रुपए है। बता दें कि यह कार इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में मिड 2018 तक लॉन्च होगी।

टामो फ्यूचरो से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यहां किल्क कीजिए

देखें तस्वीरें:

tata-tamo-futuro-5_148653

tata-tamo-futuro-2_148653

tata-tamo-futuro-4_148653

tata-tamo-futuro_14865366