तनुश्री दत्ता मामले में कभी भी हो सकती है नाना पाटेकर सहित इन चार लोगों की गिरफ्तारी!

0
629

मुम्बई: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में एक नया मोड़ आ गया है और इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि नाना पाटेकर सहित चार लोगों की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। दरअसल, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की शिकायत पर ओशिवरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

इस मामले में नाना पाटेकर, राकेश सारंग, गणेश आचार्या और समी सिद्दिकी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने नाना पाटेकर समेत चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

शाम 7 बजकर 10 मिनट पर ओशिवरा थाने पहुंची तनुश्री पूरे 5 घंटे बाद रात 12 बजकर 10 मिनट पर थाने से बाहर निकलीं। आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद बुधवार को ओशिवारा पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दत्ता ने पाटेकर पर 2008 में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। इस केस की अधिक जानकारी नहीं देते हुए बताया, ‘दत्ता शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस थाने पहुंचीं और उन्होंने मामले में अपना बयान दर्ज कराया। कार्रवाई जारी है।’ शनिवार को दर्ज कराई अपनी शिकायत में दत्ता ने दावा किया कि फिल्म के एक गाने के दृश्य की शूटिंग के दौरान पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ जबकि उन्होंने साफ तौर पर बताया था कि वह किसी भी अश्लील, अशिष्ट या असहज दृश्य की शूटिंग नहीं करेंगी।दत्ता ने यह भी दावा किया कि उन्होंने गाने के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से भी इसकी शिकायत की लेकिन उन्हें वह दृश्य करने के लिये मजबूर किया गया जो अंतरंग था और इसमें पाटेकर का उन्हें गलत तरीके से छूना भी शामिल था।

दत्ता ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला किया तब गुंडों ने उनकी कार में तोड़-फोड़ की. उन्होंने आरोप लगाया कि ये गुंडे राज ठाकरे की मनसे से थे। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मंगलवार को पाटेकर, निर्माता समी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग को नोटिस जारी किया था।

आयोग ने मुंबई पुलिस को भी पत्र लिखकर दत्ता की शिकायत पर की गयी कार्रवाई को लेकर सूचना मांगी थी। बहरहाल पाटेकर ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान दत्ता से अनुचित व्यवहार किया। उन्होंने अभिनेत्री के दावों को ‘झूठ’बताया है। 67 वर्षीय अभिनेता के वकील ने दत्ता को कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें तनुश्री के इस विवाद के बाद भारत में #MeToo अभियान तेज हो गया है। इस अभियान के तहत अभी तक 8-10 कलाकार और कुछ राजनेता शक के घेरे में आ गए है।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं