तमिलनाडु में बारिश के बाद बाढ़, झीलें फूटीं, कई जिलें हाई अलर्ट पर, देखें VIDEO

0
350

Tamilnadu Rain: हिंद महासागर के पास तमिलनाडु के तटीय इलाके केप कोमिरन पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से दक्षिणी जिलों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 18-19 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूटुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

पलायमकोट्टई में रविवार शाम 5:30 बजे तक 260 मिमी बारिश हुई। जबकि सोमवार सुबह 26 सेमी बारिश दर्ज की गई। उधर कन्याकुमारी में 17 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीं थूटुकुडी जिले में, तालुका श्रीवैकुंटम में 525 मिमी बारिश हुई। तूतीकोरिन जिले के तिरुचेंदुर में केवल 15 घंटों में करीब दो फीट पानी बरस गया।

कोविलपट्टी में नदियां और झीलें ओवरफ्लो हैं। दो झीलें फूट गईं और उनकी मरम्मत का काम जारी है। बाढ़ जैसी स्थिति देखते हुए NDRF, SDRF के 250 जवानों को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और तेनकासी जिलों में तैनात किया गया है। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को चार जिलों तिरुनेलवेली, थूटुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी। बैंकों को भी बंद करने का आदेश दिया गया।


सरकार ने की नकद सहायता
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने चक्रवात ‘मिगजॉम’ से हुई बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को रविवार को 6,000 रुपये की नकद सहायता देने की शुरुआत की। राज्य सरकार ने नकद सहायता प्रदान करने के लिए 1,486.93 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जिससे चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों के लगभग 25 लाख परिवारों को लाभ होगा।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।