मुख्य सचिव पी राममोहन राव के घर IT रेड, पूछताछ जारी

0
341

तमिलनाडु: बुधवार सुबह आयकर अफसरों की टीम ने चेन्नई के अन्नानगर में स्थित मुख्य सचिव पी राममोहन राव के घर पर छापे मारी की। हालांकि अब तक इस छापे में कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई है। ये छापा सेक्शन 133 के तहत मारा गया है। इसे सेक्शन 144 में भी बदला जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये छापा शेखर रेड्डी से मिली जानकारी के बाद मारा। आपको बता दें कुछ ही दिनों पहले आयकर विभाग ने मनी एक्सचेंज के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था। 96 करोड़ रुपये कैश और 177 किलोग्राम सोना बरामद होने के मामले में श्रीनिवास रेड्डी, शेखर रेड्डी और प्रेम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

गुप्त सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग ने अन्ना नगर और टी नगर सहित आठ जगहों पर स्थित ज्वैलरी शॉप पर एक साथ छापेमारी की। यहां से 96 करोड़ रुपये कैश और 177 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। सोने की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद किए गए कैश में 80 करोड़ प्रतिबंधित 500-1000 के नोट हैं। खबर है कि मुख्य सचिव के रिश्तेदार और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया गया है। चेन्नई के साथ ही राममोहन राव के बेटे से जुड़े कई ठिकानों को आयकर विभाग के अफसर खंगाल रहे हैं।

खबर भी थी कि राम मोहन राव और शेखर रेड्डी के बीच कई दिनों से लगातार बातचीत हो रही थी। इतना ही नहीं कई नेताओं पर भी इनकम टैक्स की नजर है। गौरतलब हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने व्यवसायी शेखर रेड्डी मामले में मनी लांड्रिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ईडी ने आयकर विभाग से मामले से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। इतना ही नहीं ईडी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय मुख्य सचिव से भी पूछताछ करेगा।

खबर पर कमेंट कीजिए और जीतो स्मार्टफोन-अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए