इंटरनेशनल डेस्क: ताजिकिस्तान सरकार ने 7 साल की बच्चियों से लेकर 70 साल तक की महिलाओं के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया है। इसके लिए संस्कृति मंत्रालय ने बाकायदा एक किताब भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि महिलाओं को किस मौके पर किस तरह के कपड़े पहनने हैं।
इसमें मॉडल्स के जरिए कपड़ों को दिखाया गया है। इसके अलावा किताब में यह भी बताया गया है कि किस तरह के कपड़े नहीं पहनने हैं। ‘बुक ऑफ रिकमेंडेशन्स’ नाम की इस किताब में मंत्रालय ने महिलाओं के लिए पारंपरिक तौर पर ताजिक वेशभूषा पहनने की सिफारिश की है। इसके अलावा महिलाओं को खुले-खुले पश्चिमी परिधान और इस्लामिक कपड़े- जैसे बुर्का और हिजाब पहनने पर भी रोक लगाई गई है।
यहां तक कि सार्वजनिक जगहों पर फ्लिप-फ्लॉप चप्पल या स्लीपर पहनने पर भी रोक है। किताब में बताया गया है कि काले कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने हैं। इस्लामिक कपड़ों के खिलाफ अभियान के तहत सिर ढंकने के लिए कपड़े के इस्तेमाल पर भी रोक है। पश्चिमी कपड़े, स्कर्ट पर भी रोक है। पूर्व सोवियत रूस का हिस्सा रहे इस देश में 90% से ज्यादा आबादी मुस्लिम है। ऐसे में सरकार सेक्यूलर लेकिन पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देना चाहती है।
लोगों ने कहा- फालतू तरीकों की बजाय जरूरी मुद्दों पर ध्यान दीजिए
सरकार के इस फैसले का लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया है। एक यूजर ने लिखा है- ‘बेहद सुंदर। नेशनल ड्रेस की ऊंची कीमतें भी तो देखिए।’ एक महिला ने कमेंट किया है- ‘बहुत बढ़िया, अब संस्कृति मंत्रालय हमें कपड़े खरीदकर भी दे दें।’ एक यूजर ने तंग या शरीर दिखाने वाले कपड़ों पर सवाल किया है कि ‘शरीर का कौनसा अंग? क्या इसमें मंत्रालय के लोगों के दिमाग में पड़ी गांठ भी शामिल है?’ एक यूजर ने तो इसकी तुलना उत्तर कोरिया से करते हुए कहा है कि सरकार को फालतू तरीके खोजने की बजाय दूसरे जरूरी मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
किस दिन क्या पहने-
-पारंपरिक कपड़ों को पहनने की सिफारिश, काले कपड़ों पर रोक
-नेशनल या स्टेट हॉलीडे, वीकेंड पर ढीले और शरीर ढंकने वाले कपड़े पहनने होंगे।
-शादी या अन्य किसी समारोह में पारंपरिक ताजिक कपड़े पहनने को कहा गया है
-काले कपड़े, बुर्का, हिजाब पहनने पर रोक।
ये भी पढ़ें-
- फेसबुक पर तेजी के साथ वायरल हो रहे BFF पोस्ट की जानें सच्चाई, अकाउंट को ऐसे रखें सुरक्षित
- मशहूर अभिनेत्री जनीत अमान को मिली रेप करने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
- दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रपति का फैसला पलटा, आप के 20 विधायकों की सदस्यता बरकरार
- राम नाम सत्य और अल्ला हू अकबर संग निकली अनोखी शवयात्रा, ये था बड़ा कारण
- बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo V9 स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत
- स्कूबा डाइविंग के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत जगह, एडवेंचर के शौकीन इस गर्मी यहां जाएं…
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें