T20 World Cup 2024 Teams: अफ्रीकी देश युगांडा अगले साल होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई हो गया है। टी युगांडा की टीम पहली बार ICC वर्ल्ड कप खेलेगी। युगांडा के अलावा, नामीबियो ने भी वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है। टी-20 वर्ल्ड कप 6 जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।
युगांडा की जीत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमें तय हो चुकी है। इसके लिए एशियन रीजन से नेपाल और ओमान ने क्वालिफाई किया है, जबकि अफ्रीका से युगांडा और नामीबिया ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है।
मेजबान होने के कारण वेस्ट इंडीज और अमेरिका ने क्वालिफाई किया, जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका ने 2022 में पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-8 रहकर अपनी जगह पक्की की थी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश 14 नवंबर 2022 की रैंकिंग से क्वालिफाई करके आए हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंधे, सामने आई विवाह की तस्वीरें
ये भी पढ़ें: चुनावों के बाद ही क्यों जारी होते हैं एग्जिट पोल? जानें किस देश का आइडिया है Exit Poll
पहली बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें
टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले, 2007 से 2012 तक खेले गए 4 वर्ल्ड कप में 12 और 2014 से 2022 तक खेले गए 4 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं। इन 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। 5-5 टीमों वाले चार ग्रुप में से टॉप-2 में रहने वाली आठ टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी। 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा। इन ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल स्टेज में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी और उसे जीतने वाली टीम 20 टीमों की टूर्नामेंट की विजेता रहेगी।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।