Swiggy In Train: अब IRCTC से भी कर सकेंगे स्विगी से खाना ऑर्डर, जानें पूरा प्रोसेस

आईआरसीटीसी के साथ डील के बारे में स्विगी की ओर से कहा गया कि भारतीय रेलवे हमारे देश की जीवन रेखा है। जिसके माध्यम से हर साल 8 अरब से अधिक यात्रियों सफर करते हैं।

0
494

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) और फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के साथ समझौता फाइनल हो गया है। इस डील के बाद अब यात्री सफर के दौरान स्विगी से खाना (Swiggy In Train) ऑर्डर कर सकते हैं। खाने की डिलीवरी स्टेशन पर ही की जाएगी।

इससे पहले, पिछले दो सालों में आईआरसीटीसी और फूड एग्रीगेटर के बीच यह दूसरी डील है। पिछले साल आईआरसीटीसी ने जोमैटो के साथ हाथ मिलाया था। जिसमें नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में रेलवे स्टेशनों पर अपने ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर करने पर फूड डिलीवरी करने को लेकर सहमति बनी थी। अब इस लिस्ट में स्विगी भी आ गया है।

ये भी पढ़ें: सोना पहली बार 65 हजार के पार, इन 4 वजह के कारण बढ़े भाव

स्विगी इन रेलवे स्टेशनों पर देगा सुविधा
स्विगी और आईआरसीटीसी (Swiggy IRCTC Partnership) के बीच हुई ये डील के बाद 12 मार्च से बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर और विजयवाड़ा में ट्रेन यात्रियों को फ़ूड डिलीवरी सेवाएं दी जाएगी। अगले छह महीनों के भीतर 59 से अधिक स्टेशनों तक इस सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद ट्रेन यात्रियों के लिए भोजन के विकल्प बढ़ेंगे। वे अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल का खेल अब चक्षु करेगा फेल, जानें शिकायत दर्ज करने का पूरा प्रोसेस?

कैसे करें खाना ऑर्डर
ट्रेनों में स्विगी से खाने की बुकिंंग वही यात्री कर पाएंगे, जिनके पास टिकट होगी। आपको आईआरसीटीसी ऐप में अपना पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा और उस रेलवे स्टेशन का चयन करना होगा जहां आप उनका खाना पहुंचाना चाहते हैं. इसके बाद आईआरसीटीसी ऐप क्षेत्र में स्विगी के सभी साझेदार रेस्तरां दिखाएगा।

आप अपनी पसंद का रेस्तरां चुन सकते हैं और उसके अनुसार ऑर्डर दे सकते हैं। स्विगी डिलीवरी एजेंट द्वारा खाना सीधे आपकी ट्रेन की सीट पर पहुंचाया जाएगा। स्विगी ने यह भी बताया कि यात्रियों को दिया जाने वाला खाना गर्म और ताजा रखने के लिए इंसुलेटेड बैग में पैक किया जाएगा। कंपनी अपने डिलीवरी पार्टनर्स को अतिरिक्त प्रशिक्षण भी देगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचें।

ये भी पढ़ें:  आज से ओपन हुआ गोपाल स्नैक्स का IPO, जानें इसके बारें में सबकुछ

आईआरसीटीसी के साथ डील के बारे में स्विगी की ओर से कहा गया कि भारतीय रेलवे हमारे देश की जीवन रेखा है। जिसके माध्यम से हर साल 8 अरब से अधिक यात्रियों सफर करते हैं। अगर यात्राओं के दौरान यात्रियों को भारत की पाक विविधता का पता लगाने के लिए भोजन ऑर्डर करने का विकल्प दिया जाए तो यात्रा के अनुभव को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकता है।

इंस्ट्राग्राम पर हमारे पेज को फॉलो करें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।