स्वाति मालीवाल का मारपीट VIDEO वायरल, दिल्ली में मची सनसनी, जानें क्या CM आवास का सच?

एफआईआर में यह भी लिखा है कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है।

0
284

दिल्ली सीएम आवास पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट का शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया। दावा किया जा रहा है कि यह सीएम आवास का है। पंचदूत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि इस वीडियो में स्वाति मालीवाल नजर आ रही है।

वायरल वीडियो के मुताबिक मारपीट के बाद स्वाति सोफे पर बैठी हैं। बिभव बाहर निकले और दिल्ली पुलिस की तरफ से तैनात सिक्योरिटी पर्सनल को अंदर भेजा। बिभव ने स्टाफ से कहा कि स्वाति मालीवाल को बाहर निकाला जाए। वीडियो सामने आने के बाद स्वाति ने कहा- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है

यह घटना 13 मई की है। सुबह 9 बजे स्वाति सीएम आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया। इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे एफआईआर दर्ज की।

ये भी पढ़ें:  2 भाइयों के विवाद ने पूरे गांव पर चलवाया बुजडोजर, आखिर कैसे? राजस्थान में बढ़ा तनाव

एफआईआर में यह भी लिखा है कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। इससे पहले गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी। जहां उनका मेडिकल करवाया गया।

स्वाति मालीवाल एफआईआर कॉपी

क्या है वायरल वीडियो में बातचीत?

स्वाति: आज मैं इन सबलोगों को बताऊंगी।
स्टाफ: हां, सबको बता देना।
स्वाति: आप मेरे को डीसीपी से बात करने दीजिए। मैं एसएचओ सिविल लाइन से बात करूंगी।
सिक्योरिटी स्टाफ: आप यहां नहीं कर सकते।

स्वाति: आपको जो करना है करो। तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी। अगर टच किया तो।
स्टाफ: आपसे हंबल रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
महिला: 112 पर कॉल कर दी है। पुलिस को आने दीजिए।

स्टाफ: पुलिस भी तो यहां तक नहीं आएगी न।
महिलाकुछ नहीं होगा। अब पुलिस अंदर आएगी। तमाशा होगा।

स्टाफ: बाहर चलिए मैडम।
स्वाति: उठाकर बाहर फेंक दो।
स्टाफ: हम तो रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

स्वाति: ये गंजा साला
स्टाफ: मैडम बाहर चलिए।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।