‘टाइगर जिंदा है’ का पॉपुलर गाना ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ अरबी भाषा में मचा रहा धमाल, देखें Video

0
1193

मुम्बई: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का पॉपुलर गाना स्वैग से करेंगे सबका स्वागत हिन्दी भाषा में इतना हिट हुआ कि मेकर्स ने इस गाने का अरबी वर्जन भी तैयार करवा लिया है। अरबी के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं आज दोपहर में रिलीज हुआ ये गाना यूट्यूब पर 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्‍वैग से करेंगे सबका स्‍वागत’ 21 नवंबर को रिलीज किया गया था। म्यूजिक डायरेक्टर विशाल और शेखक के इस गाने की लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखी है.।जबकि आवाज विशाल ददलानी और नेहा भसिन की है।


बता दें, फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ के ट्रेलर ने भी आते ही धूम मचा दी थी। रिलीज के 24 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे, जो अपने आप में ही रिकॉर्ड तोड़ है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 में आई सलमान-कैटरीना की ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है।  यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)